मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण प्रारम्भ
चुनाव प्रक्रिया का लाइव डैमो एवं ईवीएम हैण्डस्ऑन करवाकर विस्तार से जानकारी दी गई
भरतपुर, 07 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव हेतु संसदीय क्षेत्र भरतपुर में मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण रविवार को मास्टर आदित्येन्द्र राउमावि, राजकीय विधि महाविद्यालय एवं राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित किया गया।
प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ एवं उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक सुनील कुमार आर्य ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान 400 मतदान दलों के मतदान अधिकारी एवं सैक्टर ऑफिसर्स उपस्थित रहे। इस दौरान मतदान अधिकारियों का प्री-टेस्ट लेकर पूर्व प्रशिक्षण का ज्ञान परखा गया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान मतदान सामग्री प्राप्त करने, सामग्री की जांच करने, मशीनों का मिलान करने, निविदत्त मतपत्र, विभिन्न प्रकार की सील, एड्रेस टैग आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। जिला स्तरीय मास्टर टेªनर्स एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर टेªनर्स के द्वारा सम्पूर्ण मतदान प्रकिया, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के कर्तव्यों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। मतदान के दौरान विशेष परिस्थितियों जैसे चैलेंज वोट, टेण्डर वोट, प्रोक्सी वोट, टेस्ट वोट, सहायक द्वारा वोट तथा डाक-मतपत्र, ईडीसी के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने बताया कि मतदान प्रकिया के दौरान काम आने वाले विभिन्न प्रपत्रों को भरना, वास्तविक मतदान से पहले मॉकपोल करना तथा मॉकपोल प्रमाण पत्र तैयार करना, पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट तथा पीठासीन अधिकारी की डायरी एवं सांख्यिकी प्रपत्र को भरने के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। पीठासीन अधिकारियों को पीठासीन डायरी एवं समस्त प्रशिक्षणार्थियों को डायरी, पेन वितरित किये गये। तीनों प्रशिक्षण स्थलों पर मॉडल मतदान केन्द्र स्थापित किये गये तथा डेमो द्वारा बूथ स्थापना, मतदान अधिकारियों के कार्य वितरण एवं ईवीएम मशीन, कैमरा आदि के स्थापित करने के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ ने बताया कि ईवीएम मशीनों की सैद्वान्तिक जानकारी ईवीएम मास्टर टेªनर्स के द्वारा प्रदान की गयी एवं हैण्डसऑन कराया गया। सीयू, बीयू तथा वीवीपैट का संयोजन, मॉकपोल पर्चियों को काले लिफाफे मे सील करना, मशीन को क्लियर कर वास्तविक मतदान के लिए तैयार करना, वास्तविक मतदान करवाना तथा अंत में सीयू को क्लोज कर ईवीएम को पैक करना तथा समस्त प्रपत्र भरकर ईवीएम सहित संग्रहण केन्द्र पर जमा करवाने के बारे में बताया गया। सभी प्रशिणार्थियों से ऑनलाईन फीडबैक फार्म एवं ईवीएम हैण्डस्ऑन प्रमाण पत्र भी प्राप्त किये गये।
---00---