संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर संभाग भरतपुर द्वारा किया गया ग्रीन हाउसों का सत्यापन

वैर (भरतपुर /कौशलेंद्र दत्तात्रेय) संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर खंड द्वारा आज़ अलवर, भरतपुर तथा डीग जिले का दौरा किया गया जहां विभिन्न उद्यानिकी योजनाओं का अवलोकन, सत्यापन और प्रति सत्यापन किया गया। सर्व प्रथम अलवर जिले की रैनी पंचायत समिति में उद्यान विभाग द्वारा अनुदान पर स्थापित
ग्रीन हाउस का भौतिक सत्यापन किया गया। इसके बाद भरतपुर जिले की पंचायत समिति भुसावर के बल्लभगढ़ में ग्रीन हाउस का सत्यापन किया गया। यहां लो टनल मल्चिंग तथा बूंद बूंद सिंचाई पद्धति अपनाकर खेती कर रहे किसानों की फसलों का भी अवलोकन किया गया। ये क्षेत्र भरतपुर जिले में सब्जियों की खेती के लिए अपनी अलग पहचान रखता है। वर्तमान में यहां कद्दू वर्गीय फसलों की खेती बहुतायत में हो रही है साथ ही भिंडी, टमाटर और बेंगन की खेती भी बहुतायत से की जा रही है।
इसके बाद डीग जिले के गांव सूरौता में किसान श्यामवीर सिंह के यहां नव निर्मित ग्रीन हाउसों का सत्यापन किया गया। इस दौरान श्याम वीर सिंह द्वारा स्थापित सोलर पंप सेट का भी अवलोकन किया गया। किसान श्यामवीर सिंह अपने यहां स्थापित सोलर पंप सेट से बहुत खुश नजर आ रहे थे। उनका कहना था कि सरकार की सोलर पंप सेट योजना बहुत ही अच्छी और किसानों के लिए फायदेमंद है।
इसके बाद डीग जिले की तहसील रारह के गांव सांतरूक में किसान यशपाल द्वारा नव निर्मित ग्रीन हाउस का सत्यापन किया गया। ग्रीन हाउस वर्तमान समय तथा भविष्य की आवश्यकता है और आने वाले समय में ग्रीन हाउस किसानों के लिए वरदान साबित होंगे,ऐसा ग्रीन हाउस लगाने वाले किसानों का मानना है।






