कुए के घाट पर बैठे रूपवास क्षेत्र के ग्रामीण पानी को तरसे,किसान संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
रूपवास भरतपुर
रूपवास 15 जून। कुए के घाट पर बैठा फिर भी प्यासा यह कहावत रूपवास उपखंड के ग्रामीणों सहित कस्बे के नागरिकों पर भी सटीक चरितार्थ हो रही है। भरतपुर के चम्बल प्रोजेक्ट की मैन पाइपलाइन रूपवास क्षेत्र में होकर निकलने और चम्बल प्रोजेक्ट में रूपवास कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों को जोडे जाने के बावजूद यहां के वाशिंदों को पीने के लिए बूदं बूंद पानी को तरसना पड रहा है। भीषण गर्मी में तो इस समस्या ने मानों विकराल रूप ले लिया है। सोमवार को भारतीय किसान संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष जीवनसिंह डागुर के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं व किसानों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर चम्बल प्रोजेक्ट से जुडे रूपवास उपखंड के गांवों व कस्बे में काफी समय से पेयजल आपूर्ती व्यवस्था अस्त व्यस्त होने से आ रही परेशानीयों से अवगत कराते हुए समस्या का निदान कराने की मांग की। किसान संघ अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारीयों ने बताया कि इस समस्या के निदान बावत् वह कई बार संबंधित विभागीय अधिकारीयों व क्षेत्रीय निर्वाचित जनप्रतिनिधीयों को अवगत करवा चुके है। किन्तु अभी तक कोई सुनवाई नही हो सकी है। इस मौके पर किसान संघ ने एक और ज्ञापन देते हुए उपखंड अधिकारी से रूपवास की भरतपुर सैंट्रल सहकारी बैंक शाखा में व्याप्त भ्रष्टाचार व मनमानी की शिकायत करते हुए बताया है कि बैंक में किसानों के खाते बदलने के नाम 500 रूप्ए प्रति खातें की अवैध वसूली की जा रही है। संघ के कार्यकर्ताओं ने दोनों समस्याओं का समाधान ना होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है। तथा चुनावों के समय बड़े बड़े वादे करने वाले निर्वाचित जनप्रतिनिधियों पर अब जानबूझकर किसानों व गाँवो की समस्याओं की जानबूझकर उपेक्षा किए जाने के आरोप लगाते हुए ऐसे लोगों के विरुद्ध भी आंदोलन की चेतावनी दी है।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट