वराडा हनुमानजी का भव्य मेला धूमधाम से सम्पन्न
सिरोही (रमेश सुथार)
वराडा कस्बे मे हनुमानजी का भव्य मेला सोमवार को धूमधाम से सम्पन हुआ।जहा सेकडो श्रद्धालुओ ने भाग लिया। व्यवस्थापक वसन्त पुरोहित ने बताया कि सुबह मंदिर मे पूजापठ व महाआरती की ग ई उसके पश्चात मंदिर पर वेदिक मंत्रोचार द्धारा ध्वजारोहन. हुआ।फलेचुन्दडी चढावो वालो द्धारा बाल भोग व प्रसादी का भोग लगाया ।फिर प्रसादी कार्यक्रम शुरु हुआ। सुबह भव्य शोभायात्रा निकाली जो गांव के मुख्य मार्गो से गुजर कर मन्दिर परिसर मे आकर विसर्जित हुई।बेण्डबाजो व ढोल ढमाको के संग युवाओं ने डांस किया जय कारो से पुरा गांव भक्तिमय मे रंग गया। जिसे मानो पुरा वरघोडा भगवामय लग रहा था जयघोष के साथ जोरदार उमंग श्रध्दा दिखी। पानी व छाया की माकूल व्यवस्था प्रबन्ध किये गये अलग अलग समाज के प्रति पांडालो मे लोगो ने बॆठकर प्रसादी ग्रहण की। जगह जगह बाजार. मे ठण्डे पेयजल की सुविधा थी।
पाडालो मे खचाखच भीड थी ।भयकर गर्मी व तेज धुप के बीच भी कस्बे मे भारी संख्या मे लोगो को हुजूम उमडा। तेज धुप व गर्मी के कारण जगह जगह पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हे। कस्बे मे व्यापारियों द्धारा प्रतिष्ठान बन्द रखा गया ओर साथ ही कमेटी के साथ मिलकर मेले मे सेवा दी गई । बाहर से आए हाट बाजार. खिलोने ,मिठाई आइसक्रीम फल फ्रुट कि दुकाने भी लगी जहा लोगो ने खरीद दारी की।दिन मे अलग से पांडाल मे भजन संध्या कार्यक्रम मे भी भजनो की प्रस्तुति मे लोगो की भीड थी।यहा पर मेला लाभार्थी यो का कमेटी कि ओर सम्मान भी किया गया। इस वर्ष के मेला लाभार्थी रायपुरिया निवासी राजपुरोहित वचनाराम सुपुत्र होसाजी रायगर वालो का था । जिन्होने तनमन धन से मेला आयोजित किया। मेले मे आए श्रद्धालुओ के साथ अपने छोटे बच्चो ने झुलो मे बैठकर व कुल्फी आइसक्रिम का लुत्फ उठाया । भयंकर गर्मी व तपती धुप के बीच हनुमान के गुंजते स्वर,उद्धघोष व उडते गुलाल से श्रद्धालुओ का उत्साह आनन्द उनके भाव मा के प्रति आस्था झलक रही थी।