वराडा हनुमानजी का भव्य मेला धूमधाम से सम्पन्न, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

May 3, 2025 - 19:16
 0
वराडा हनुमानजी का भव्य मेला धूमधाम से सम्पन्न, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

 सिरोही (रमेश सुथार)  जिले के वराडा कस्बे में शनिवार को हनुमानजी का भव्य मेला अत्यंत धूमधाम और भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुआ। मेले में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पूरे दिन कस्बे में उल्लास का माहौल रहा।

सुबह मंदिर में विधिवत पूजन-पाठ और महाआरती के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ध्वजारोहण सम्पन्न हुआ। फलेचुंदड़ी चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं ने बाल भोग और प्रसादी का आयोजन किया, जिसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।

इसके पश्चात भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए मंदिर परिसर में पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में बैंड-बाजों, ढोल-ढमाकों पर युवाओं ने नृत्य किया और जयकारों से वातावरण गूंज उठा। गांव भक्तिमय रंग में रंगा नजर आया।

मेले में पानी और छाया की उत्तम व्यवस्था की गई थी। अलग-अलग समाजों द्वारा लगाए गए पांडालों में श्रद्धालुओं ने बैठकर प्रसादी ग्रहण की। जगह-जगह ठंडे पेयजल की व्यवस्था की गई थी। हाट बाजार में खिलौनों, मिठाइयों, आइसक्रीम और फलों की दुकानों ने मेले की रौनक बढ़ा दी।

भयंकर गर्मी और तेज धूप के बावजूद भारी भीड़ उमड़ी। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर समिति के साथ सेवा कार्यों में भाग लिया। दिन में भजन संध्या का आयोजन भी हुआ, जिसमें भजन प्रस्तुति के दौरान श्रद्धालु झूमते नजर आए।

सम्मानित हुए मेला लाभार्थी- इस वर्ष के मेला लाभार्थी स्व. छोगाजी राजपुरोहित सुपुत्र झालाजी पलायसा (सवणा) परिवार रहे, जिन्होंने तन, मन, धन से मेले के आयोजन में सहयोग दिया। समिति द्वारा उनका सम्मान किया गया। मेले में  सांसद लुम्बाराम चौधरी  व पुर्व विधायक संयम लोढ़ा ने भी शिरकत की और आयोजन की सराहना की।

बच्चों ने उठाया लुत्फ - मेले में आए श्रद्धालुओं के छोटे बच्चों ने झूलों का आनंद लिया, आइसक्रीम और कुल्फी का स्वाद चखा और जमकर खुशियां मनाईं।

गर्मी में भी नहीं डिगी आस्था - तेज धूप और गर्मी के बीच हनुमानजी के जयकारों, उद्घोष और उड़ते गुलाल ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया। श्रद्धालुओं का उत्साह और आस्था देखते ही बन रही थी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................