जालोर सिरोही राजपुरोहित समाज की बैठक वराडा हनुमान जी मंदिर मे हुई आयोजित

Feb 11, 2025 - 19:14
 0
जालोर सिरोही राजपुरोहित समाज की बैठक वराडा हनुमान जी मंदिर मे हुई आयोजित

 सिरोही (रमेश सुथार) मंगलवार को वराडा श्री हनुमानजी मंदिर प्रांगण मे राजपुरोहित समाज जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र के प्रबुद्धजनो की बैठक आयोजित हुई जिसमे सर्व सहमति से समाज के राजनैतिक सामाजिक श्रेत्र मे जाग्रत करने के उद्देश्य से एक संस्था के उदय की जरूरत महसूस की गई तथा सर्व जनो के चिंतन-मनन के पश्चात जालोर सिरोही जिले के लिए व्यापक कार्य हेतू राजपुरोहित समाज जाग्रती मंच नाम से संगठन गठन करने का निर्णय पारित किया गया। इस अवसर पर जालोर सिरोही राजपुरोहित समाज जाग्रती मंच का व्यापक विस्तार व संचालन हेतू 11 सदस्यो की प्रारंभिक कमेटी गठन का निर्णय लिया गया। जिसमे टाइगर अशोक वराडा सुरेश जुगनू वलदरा तुलसीराम मणोरा अशोक चडुआल हिम्मत राम अजारी तथा जालोर जिले से रमेश मेडा भीनमाल जैसाराम फतापूरा रानीवाडा उत्तम बावतरा सायला सांकलाराम पालडी सांचौर सांकलाराम घासेडी रामसीन बागसिह बागरा जालोर आदी को प्रारंभिक 11 जनो की कमिटी को संस्थापक सदस्य शामिल किया गया तथा आगामी बैठक मे कार्यकारिणी का विस्तार कर घोषणा की जाएगी ।इस दौरान ब्रह्मधाम ट्रस्ट कालन्द्री अध्यक्ष वीआर तवाव खीमसिह भेटाला वागसिह साथु प्रवीण वराडा विजयसिह भंवरानी मोतीसिह साथु उम्मेद सिह ऊण कान्तिलाल सरपंच वसंतसिह बागरा अचलसिह मणोरा अर्जुन वराडा अशोक वजाणी रेवतरा जब्बरसिंह बावतरा समेत जालोर सिरोही के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................