गूगल से सर्च कर टोल-फ्री नम्बर पर फोन करने से साइबर ठगों ने 17000 रु लगाई चपत
रामगढ़ अलवर (राधेश्याम गेरा)
रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक खाताधारक अस्लम खान के खाते से 17000 रु की हुई ठगी, पीड़ित रिपोर्ट दर्ज कराने रामगढ थाने पर आया तो थाने वालों ने साइबर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दे भेजा।
सम्पर्क करने पर बैंक कर्मी ने बैंक के टोल फ्री नंबर पर फोन कर जानकारी लेने को कहा। इस पर खाताधारक ने टोल-फ्री नम्बर मांगा लेकिन बैंक कर्मी द्वारा टोल-फ्री नम्बर नहीं बताने पर अस्लम खान द्वारा गूगल पर बैंक का टोल फ्री नंबर सर्च कर फोन किया तो पहले तो फोन रिसीव करने वाले व्यक्ति ने आश्वासन दिया कि हम आपकी पूरी पूरी सहायता करेंगे आप अपना खाता नंबर और ओटीपी नं व अन्य जानकारी ले ली और कहा कि आपके पैसे क्यों कटे हैं चैक कर बताते हैं।दो घंटे बाद मेरे पास 17000 रु निकलने का संदेश आया तो उसी टोल फ्री नंबर पर फोन किया तो सामने वाले ने फोन उठा लिया मैंने कहा मेरे पैसे क्यों कटे हैं तो सामने वाले ने कहा कि हमारा काम यही है हमने निकाले हैं हम आपका पैसा वापिस नहीं देंगे। इस पर पीड़ित रामगढ़ थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पंहुचा तो थाने वालों ने साइबर थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दे वापिस भेजा।