बाबा मनीराम गौशाला चिरूनी में गायों को गर्मी से बचाने के पूरे जतन,,,,,बेहद इंतजाम कर रहे हैं भामाशाह
मुंण्डावर ( देवराज मीणा)
सोडावास 28 मई तेज गर्मी से मानव ही नहीं बल्कि पशु-पक्षी भी परेशान है इसके लिए बाबा मनीराम गौशाला चिरूनी सोडावास में बेहद इंतजाम किए जा रहे हैं। पशुपालन विभाग के अधिकारी भी निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि गोवंश पर कोई संकट में आए।
बाबा मनीराम गौशाला चिरूनी के सदस्यों ने बताया पानी का इंतजाम किया गया है। यहां पर गौ माता के लिए कूलर व पंखे भी लगाए गए। छाया का इंतजाम भी किया गया है। गौशाला में करीबन 1000 के लगभग गोवंश है। इसके लिए स्वछ जल के साथ चारे का इंतजाम किया गया है। पानी की कमी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाता है। गर्मी में गंदगी से बीमारी ना फैले इसके लिए सफाई भी की जा रही है। बाबा मनीराम गौशाला चिरूनी में भी गोवंश के बेहतर इंतजाम किए गए हैं। यहां पर पशुपालन विभाग कि टीम ने दौरा किया और व्यवस्था को गहराई से देखा।
बाबा मनीराम गौशाला चिरूनी में 13 पंखे संजय शर्मा व श्रवण शास्त्री पीपली व 10 पंखे प्रवीण कुमार सरोला जिला झज्जर व एक बड़ा कूलर गौशाला कमेटी ने गौशाला में दान दिया। पशु चिकित्सक डॉ. अनुराग सिंह की टीम के द्वारा टीकाकरण किया गया। इस मौके पर गौशाला अध्यक्ष रतीराम, मोहर सिंह, सूरजभान,सुरेश, डा. देवेंद्र योगी, लोकेश योगी, चंदगीराम, रणधीर, अनिल शर्मा सोडावास आदि मौजूद रहे बाबा मनीराम गौशाला मे गर्मी से बचाने के जतन I