पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिनान का 12 वी बोर्ड क्लास का परीक्षा परिणाम फिर से शतप्रतिशत रहा

नगीना सैनी ने विज्ञान वर्ग मे 91.20 प्रतिशत अंक एवं अंतिमा कुमारी सैनी ने कला वर्ग मे 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विधालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की एकमात्र पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिनान का फिर से इस वर्ष भी 12 वी बोर्ड क्लास का शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है।
स्थानीय प्रधानाचार्य हरि सिंह मीना ने मिडिया को बताया है कि इस वर्ष हमारे विधालय मे विज्ञान वर्ग मे कुल विधार्थी 27 थे जिनमे से सभी 27 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है और इसी तरह से कला वर्ग मे कुल 59 विधार्थी थे जिनमे से 58 विधार्थी प्रथम श्रेणी से व 01 विधार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ है इस तरह से इस वर्ष भी बोर्ड क्लास का परिणाम शतप्रतिशत ही रहा है।
साथ ही स्थानीय प्रधानाचार्य मीना ने बताया कि नगीना सैनी पुत्री श्री पूरण मल सैनी ने विज्ञान वर्ग मे 91.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विधालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है और कला वर्ग मे अंतिमा सैनी पुत्री श्री जयकिशन सैनी ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विधालय मे प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने गांव और विधालय का नाम रोशन किया है। विधालय परिवार ने इन होनहार प्रतिभावन छात्राओ को व इनके परिजनो को बहुत बहुत बधाई दी है और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। मिडिया को यह सारी जानकारी स्थानीय प्रधानाचार्य हरि सिंह मीना के द्वारा दी गई है।






