नौगांवा थाना क्षेत्र मे बहरीपुर गांव के सुने मकान को चोरों ने बनाया निशाना ,नगदी सहित लाखों रुपए की ज्वेलरी कीमती सामान पार

Dec 27, 2024 - 18:32
 0
नौगांवा थाना क्षेत्र मे बहरीपुर गांव के सुने मकान को चोरों ने बनाया निशाना ,नगदी सहित लाखों रुपए की ज्वेलरी कीमती सामान पार

 नौगांवा ,अलवर (छगन चेतिवाल)

चिड़वा पंचायत के में बहरीपुर गांव सतपाल एक मजदूरी करने वाले गरीब असहाय व्यक्ति के मकान को चोरों ने बनाया अपना निशाना  इस चोरी से अनजान सतपाल राजपूत जैसे ही उसे आज फोन पर यह जानकारी मिली कि उसके मकान में चोरी हो गई है यह  खबर सुनकर वह सक्का बक्का रह गया ।
 सालों साल से मेहनत मजदूरी करके कमाई हुई पूंजी को चंद् घंटो में  चोर चोरी कर फरार हो गए पड़ोसी पंचायत समिति सदस्य सुनील गढ़ाई ने बताया कि  बहरीपुर गांव के सतपाल पुत्र कंरमचन्द जाति ओड राजपूत अपने परिवार के साथ गुजरात मजदुरी  (कपास) चुनने  के लिए गया हुआ था ।

भांवा बाई पत्नि कमरचन्द जो की सतपाल राजपूत की माता जी है  वह बहरीपुर स्थित घर पर अकेली ही रहती है कई दिनों से तबीयत खराब होने के कारण वह अपने घर के चारों कमरों में ताला लगाकर पड़ोसी  श्रवण पुत्र किशन चन्द जाति ओड राजपूत निवासी बहरीपुर के घर सोने के लिए चली जाती है  दिनाँक 26 दिसम्बर 2024 को रात्रि के समय  मे सुना मकान पाकर  अन्जान व्यक्ति (चोर) मकानो के तालै तोड कर अंदर घुस गए और मकानो के अन्दर रखी अलमारी सन्दूको के भी ताले व कुन्दी तोडकर 3 तोला सोने, 1 किलो चांदी के जैवरात व 9-10 हजार रूपये नगदी, 3 एल सी डी टीवी, एक स्मार्ट फोन, व अन्य कीमती सामानचोरी कर ले गए ।
भावां देवी सुबह जब अपने घर आई तो  देखा की चारों कमरो के ताले टूटे हुए हैं और  सामान बुरी तरीके से इधर-उधर बिखरा  पडा हुआ है भांवा देवी के शोर मचाने पर पड़ोसि इकट्ठा  हुए इस घटनाक्रम की सूचना  नौगांवा पुलिस थाने में  दि गई साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................