समाज सेवा शिविर के समापन पर्यावरण शुद्धि के लिए किया हवन
नौगावा नगरपालिका में स्थित महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय वरिष्ठउपाध्याय संस्कृत विद्यालय एवं राजकीय बालिका विद्यालय के द्वारा समाज सेवा शिविर के समापन पर सयुंक्त रूप से हवन कर ठंडाई का वितरण किया गया। शिविर प्रभारी विनोद कुमार ने बताया की समाज सेवा शिविर का आयोजन 17 मई से 31 मई तक किया गया। जिसमे विधार्थियो ने समाज सेवा से सम्बंधित विभिन्न गतिविधिया की। विद्यालय के 70 विधार्थियो ने शिविर में भाग लिया।
संस्कृत विद्यालय नौगावा के व्याख्याता रामनिवास यादव ने बताया की समाज सेवा शिविर का समापन शिविराधिपति नरेन्द्र कुमार शर्मा के मार्ग निर्देशन में संपन्न हुआ।समाज सेवा शिविर के समापन के अवसर पर प्रातः 8 बजे पर्यावरण शुद्धि के लिए हवन किया गया। साथ ही परिसर में स्थित तीनो विद्यालयों के समस्त स्टॉफ के सहयोग से ठंडाई का वितरण किया गया। कल्याण मंत्र,शांति पाठ से शिविर का समापन किया गया।इस दौरान पीईईओ बचन सिंह, नरेश जैन आजाद,शैलेश कुमार जैन,फजरू खान, रविन्द्र कुमार,जरनैल सिंह सहित विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा ।