हिंदुस्तान स्काउट गाइड ने दिया नशा मुक्ति का संदेश
जयपुर। हिंदुस्तान स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जयपुर द्वारा तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जयपुर की रेंजर द्वारा रंगोली व पोस्टर बनाकर जन जागरूकता का संदेश दिया गया जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहना व नशामुक्त देश का विकास करना है।यह कार्यक्रम जयपुर जिला प्रभारी गाइड सुश्री परमेश्वरी वर्मा के निर्देशन में किया गया।
वहा उपस्थित ई.ओ.श्री शंभुलाल मीणा ने बताया कि अगर हमें एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना है तो हमे हर प्रकार के नशे को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए। नशा मुक्ति के लिए सबसे जरुरी यह है, कि हम स्वयं इसके प्रति जागरूक बनें तथा इसे अपनी जिम्मेदारी समझकर अपने तथा अपने समाज के सभी लोगो को इस समस्या से मुक्त कराएं । इस कार्यक्रम में जे.ई.एन.राजेश बैरवा, जे.ई.एन.भावेश मिल्की, जे.ई.एन.एसबीएम अनिल कुमावत, जे.टी.ए.राहुल शर्मा, एस आई हंसराज मीना उपस्थित रहे। तथा साथ ही रेंजर डोली पारीक, कल्पना मीणा,तानिया कंवर आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- रितिक कुमार