पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ामहमूद में आयोजित हुआ 3 दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर: लगभग 400 बच्चो का जांचा स्वास्थ्य
गोविन्दगढ़ (अलवर) केंद्र सरकार की पीएमश्री योजना के तहत गोविंदगढ़ क्षेत्र के पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ामहमूद के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए तीन दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की टीम मौजूद रही। शिविर का शुभारंभ 27 जनवरी को विशाल जागरूकता रैली के साथ किया गया पूरे गांव में जनता रैली निकालने के बाद निबंध प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
वही 29 जनवरी को भी हेल्थ चैकअप में डॉक्टरों की टीम उपस्थित रहीं जिसमें बच्चों की आंख, हार्ट, कान, BMI, मानसिक रोग सहित अन्य जांचें की गई। जरूरत के अनुसार बच्चों को चश्मे व अन्य उपकरण उपलब्ध कराए। साथ ही चैकअप के दौरान डॉक्टर बच्चों को बेहतर दिनचर्या के टिप्स भी दिए।
प्रधानाचार्य संजय गुप्ता ने बताया कि पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ामहमूद से 27जनवरी को जागरूकता रैली निकाली गई। ताकि बच्चे व आमजन हेल्थ के प्रति जागरूक हों। 29 व 30 जनवरी को चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉक्टर सोनू जांगिड़ की अध्यक्षता में हेल्थ चैकअप कैंप लगाया गया है। चेकअप के अनुसार किसी छात्र को उपकरण की जरूरत होगी तो उसे उपलब्ध कराया जाएगा। यह सब कार्य पीएमश्री योजना के तहत होंगे। मेडिकल टीम द्वारा विद्यार्थियों को चश्में भी नि:शुल्क दिए गए।
साथ ही आज 30 जनवरी को चिकित्सा की टीम ने पोषण कुपोषण गुड टच बेड टच संबंधित जानकारियां बच्चों को दी वही महिला चिकित्सक द्वारा बालिकाओं को माहवारी के संबंध में जानकारी एवं बचाव में सुरक्षा संबंधित टिप्स बताएं इस तीन दिवसीय शिविर में लगभग 400 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया चैकअप कराने में स्कूल के बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। सरकारी स्कूल में इस तरह का पहला शिविर लगा है, जहां डॉक्टर ने बच्चों का चैकअप किया है। इस दौरान विजय सिंह, GNM पूजा, प्रसाविका रूपा, गीताबाई, पूनम रानी, रविन्द्र सिंह इन्दोरिया, संदीप सिंह, योगेश शर्मा, ममता, प्रेमलता, सुनीता, योगेन्द्र द्विवेदी राधारमण व समस्त विद्यालय स्टाफ एवं आशा सहयोगिनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे