विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर राज एजुकेशन हब में बच्चों को शपथ दिलाई
मालाखेड़ा/अलवर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की और से आयोजित विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर पीएलवी चंद्रपाल गुर्जर ने बताया की विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर राज एजुकेशन हब अकबरपुर में बच्चों को तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई और बताया की ये नशे की लत से दूर रहने के लिए प्रेरित किया आज कल युवा पीढ़ी किस तरह से नशे के आगोश मे आ रही है नाश हमारे लिए और समाज के हर व्यक्ति के लिए बहुत ही खतरनाक है इससे कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं राज एजुकेशन हब अकबरपुर के संस्थापक हंसराज गुर्जर ने बताया कि आज हमारी सरकार के तम्बाकू के उपयोग को कम करने में महत्वपूर्ण प्रगति के बावजूद, ई-सिगरेट और अन्य नए तम्बाकू और निकोटीन उत्पादों का उदय युवाओं और तम्बाकू नियंत्रण के लिए एक गंभीर खतरा पेश करता है. WHO सरकारों से इन उत्पादों पर प्रतिबंध लगाकर या इन पर सख्ती से नियंत्रण करके ही हम इस नशे की लत को दूर कर सकते है आज नशे में सबसे अधिक युवा पीढ़ी ही करती है हर वर्ष लाखो लोगो की जान चली जाती है ब्लॉक कोऑर्डिनेटर हरिओम गुर्जर ने बताया इस वर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम "बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना" है. यह भावी पीढ़ियों की सुरक्षा करने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर देता है कि तंबाकू का सेवन कम होता रहा है बस हमको अपने प्रयास नही छोड़ने चाइए इस मौके पर पिंटू मावई राजू यादव ओमप्रकाश यादव कमल गुर्जर जीतराम छावड़ी राहुल महेश रूपसिंह लोकेश कालूराम अनिल गिराटी आदि मौजूद रहे