वृद्धाश्रम में इन्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी ने मनाया चौथा स्थापना वर्ष, डॉ लाल थदानी हुए सम्मानित
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) इन्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी के चौथे स्थापना वर्ष पर दाहरसेन स्मारक के पास जय अम्बे सेवा समिति वृद्धाश्रम में इल्मस सदस्यों द्वारा समाजोपयोगी कार्यक्रमों के तहत भजनों का कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कालीचरण सर्राफ, विशिष्ट अतिथि ब्रजेश गौड़, अनूप और राकेश गौड़, महासचिव कुंज बिहारी लाल ने संस्थापक डॉ लाल थदानी का उनके चिकित्सा, साहित्य, संगीत क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए माल्यार्पण और मोमेंटो देकर सम्मान किया । बोल इंडिया गीत सफ़र सुरों का की संस्थापिका अंजू भारद्वाज और राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर गुंजन चौधरी ने स्थापना दिवस पर संस्था सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित की है ।
संस्था से ऊषा मित्तल, सीमा शर्मा , रश्मि मिश्रा, गौड़ बंधुओं , लता लखियानी , श्याम पारीक, डॉ दीपा थदानी, मीना कंजानी, गोपेन्द्र सिंह राठौड़, मुकेश आर्य, आश्रम से नेत्रहीन सरकार , राम रामचंदानी ने भजनों से सबको आनन्दित किया । अनेक अवसरों पर तालियों की गूंज के साथ आयोजक और वृद्धजन भी नाचने लगे ।अंत में संस्था की तरफ़ से केक काटा और आरती गान व प्रसादी ग्रहण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।