जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
बजट घोषणाओं की क्रियान्विति समयबद्ध करते हुए आधारभूत आवश्यकताओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें-जिला कलक्टर

खैरथल (हीरालाल भूरानी) जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर किशोर कुमार ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ बजट घोषणाओं सहित अन्य विकास कार्यों को तय समय में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाना सुनिश्चित करें। बजट घोषणाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता की नियमित मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट अपडेट करें। उन्होंने बजट 2025-26 में की गई घोषणाओं को समयबद्ध धरातल पर उतारने के लिए संबंधित विभागों द्वारा की जा रही कार्यवाहियों की विभागवार समीक्षा करते हुए आवश्यक भूमि चिन्हिकरण व नियमानुसार आवंटन प्रक्रिया हेतु शीघ्र आवेदन भिजवाने को कहा। उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को बजट घोषणा अनुसार केवीएस गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित चल रहे परिवादों का समय पर निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने एवं एवरेज डिस्पोजल टाइम में सुधार करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को विभिन्न मार्गों एवं शहर में क्षतिग्रस्त सडकों के मरम्मत कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिए साथ ही बिजली विभाग को एमडीआर 318 खैरथल से शेखपुरा वाया बाघेरी कलां, बीबीरानी, जोडिया एवं खैरथल बाईपास मार्गों के बीच में लगाई जा रहे बिजली पोल्स का मौका मुआयना कर जल्द शिफ्ट करने को कहा।
जिला कलक्टर ने डीसीएमएचओ को निर्देशित किया कि मौसम में बदलाव को देखते हुए मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए उपयुक्त उपाय सुनिश्चित करें, पर्याप्त दवा भंडार सुनिश्चित करते हुए अन्य तैयारियां पुख्ता रखें। उन्होंने बीमारियों की रोकथाम की निरन्तर मॉनिटरिंग करते हुए अस्पतालों में सुविधाऐं बढाने, मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने एवं नियमित रूप से जनता क्लीनिकों एवं चिकित्सा संस्थानों के निरीक्षण के निर्देश दिए।
उन्होंने पीएचईडी को नियमित रूप से शुद्ध पेयजल आपूर्ति बनाये रखने, जेजेएम के तहत लक्ष्यानुरूप नल कनेक्शन पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए वाटर टैंकर सैंक्शन प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को पालनहार व पेंशन सत्यापन शत प्रतिशत पूर्ण करने, विद्युत निगम को विभागीय योजनाओं के अनुसार पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग आदेश कुमार, नगर परिषद खैरथल आयुक्त मुकेश शर्मा, कोऑपरेटिव वेद प्रकाश सैनी, डिप्टी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पूरणमल मीणा, सहायक अभियंता बिजली विभाग दिनेश भड़ाना, ईओ रसद विभाग पूनम चौधरी, सीडीपीओ बिना गुप्ता, समाज कल्याण, इरिगेशन, राजीविका, बिजली, कृषि, वन, ट्रांसपोर्ट, शिक्षा, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।






