गोविन्दगढ़ में निकली भगवान जगन्नाथ जी की बारात, वरमाला का भी हुआ आयोजन, छप्पन भोग की झांकी सजाई
गोविन्दगढ़, (अलवर)
गोविन्दगढ़ कस्बे में एकादशी के मौके पर कुण्डा बाजार स्थित भगवान जगन्नाथ जी महाराज मन्दिर से भगवान जगन्नाथ की बारात यात्रा देर शाम 7:30 बजे निकाली गई जो कस्बे के प्रमुख बाजारों से होती हुई वापस मंदिर में पहुंची। रास्ते में जगह जगह मंदिरों में भगवान जगन्नाथ जी की आरती उतारी गई कस्बेवासियों के द्वारा यात्रा मार्ग में पुष्प वर्षा की गई । इस दौरान इस बारात यात्रा का विभिन्न स्थानों पर ढंडाई ,शरबत से स्वागत किया गया। इस बारात में कस्बे के सभी पुरुष एवं महिलाएं मौजूद रही। बारात में डीजे और बैंड बाजे भी चल रहे थे। महिलाओ ने डी जे के भजनों पर डांस किया। भक्तो ने भगवान जगन्नाथ जी महाराज के जयकारे लगाए और आतिश बाजी कर कार्यक्रम को भव्य बनाया। मंदिर के महंत अजय शर्मा ने बताया कि भगवान श्री जगन्नाथ की यह पहली बार यात्रा निकाली गई है जिसमें कस्बे वासियों का पूरा सहयोग रहा यह यात्रा भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई वापस जगन्नाथ मंदिर पहुंची है और कार्यक्रम के अंत में वरमाला का प्रोग्राम हुआ जिसमे महिलाओ ने वरमाला के गीत गए। भगवान को छप्पन प्रकार के भोग लगाया गया और सभी को प्रसाद वितरण किया गया।