राजकीय सेटेलाइट अस्पताल खैरथल में रक्तदान शिविर व अन्य चिकित्सा संबंधी सेवाओ का होगा आयोजन
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खैरथल तिजारा डॉ अरविन्द गेट के द्वारा जिले पर सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तर राजकीय सैटेलाइट अस्पताल खैरथल पर रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 15/12/2024 को आयोजित किया जावेगा। तथा राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री आयुष्मान शिविर के सफल आयोजन हेतु समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को शिविर के दौरान ब्लैड प्रेशर, डाईबिटीज जॉच, टीककारण प्रसव पूर्ण जॉच तथा अन्य चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही साथ मौके पर ही ई केवाईसी तथा आयुष्मान कार्ड का वितरण भी सुनिश्चित करनें हेतु निर्देशित किया गया उपरोक्त कैम्प दिनांक 15/12/2024 से 31 जनवरी 2025 तक सम्पर्ण जिला क्षेत्र में सीएचसी / पीएचसी/सैटेलाईट / जिला अस्पताल पर सम्पादित किये जाने है बैठक में डॉ पूरणमल मीणा उपमुख्य चि० एवं स्वा० अधिकारी (स्वा०) तथा डॉ अतुल गौड चिकित्सा अधिकारी प्रभारी किशनगढ़बास सहित जिले के अन्य सीएचसी / पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहें।