बैंक ऑफ बड़ौदा के स्थापना दिवस पर वराडा राजकीय विद्यालय को पाँच पंखे भेंट किये
सिरोही (रमेश सुथार)
बैंक ऑफ बड़ौदा के 117 वें स्थापना दिवस पर बैंक की जावाल शाखा की ओर से सीआरसी कार्यक्रम के तहत वराडा के राउमावि को विद्यार्थियों को गर्मी से राहत हेतु पाँच पंखों के सैट शाखा प्रबंधक राहुल मूंदड़ा,सहायक प्रबंधक बालकृष्ण खत्री की उपस्थिति में संस्थाप्रधान भँवरलाल पुरोहित को भेंट किये,विद्यालय के मीडिया प्रभारी अध्यापक संजय शर्मा ने बताया बैंक द्वारा प्रति वर्ष दस हजार तक कि सुविधा राशि के तहत आसपास के राजकीय विद्यालयों में छात्र हित में एवं जन कल्याण कार्यो पर व्यय किये जाते है
पूर्व में भी इस विद्यालय को स्टील के दो बेंच दिये जा चुके हैं इस अवसर पर विद्यालय द्वारा बैंक अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत कर आभार जताया गया,बैंक अधिकारियों द्वारा इस दौरान विद्यालय परिसर में एक पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति रचनात्मक कार्य किया इस दौरान बैंक के प्रधान रोकड़िया,प्रेरक व पूर्व विद्यार्थी अशोक माली,क्लर्क प्रवीण माली,सहायक भगाराम सहित विद्यालय के मोहनलाल सुथार, गोवाराम मेघवाल,मोहम्मद रफीक,रमेश कुमार,लक्ष्मण कुमार,जोगेंद्र कुमार,बीएल मूंगिया व प्रियंका संत उपस्थित रहे।