रायपुरिया 1101 वृक्षों का रोपण एवम वितरण कर पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश
सिरोही (रमेश सुथार)
शनिवार को सुबह 10:00 बजे रायपुरिया विद्यालय व ग्राम पंचायत रायपुरिया से वृक्षारोपण अभियान एक पौधा मां के नाम एवं जय आबूराज सेवा संस्थान के एक पौधा एक जीवन अभियान का शुभारम्भ किया गया जिसमें भामाशाहों, जय आबूराज सेवा संस्थान, ग्राम पंचायत रायपुरिया, जीव दया गौशाला रायपुरिया, रायपुरिया विद्यालय एवम पूर्व विद्यार्थी परिषद रायपुरिया के सामूहिक सहयोग से रायपुरिया गाँव के सार्वजनिक स्थलों, स्कूल, खेल मैदान, ग्राम पंचायत परिसर एवं गौ शाला में वृक्षारोपण किया गया एवं बच्चों को वृक्षों का वितरण भी किया गया सभी पर्यावरण मित्रों एवम वृक्ष मित्रों का सहयोग रहा । अभियान का शुभारम्भ वृक्ष पूजन के साथ किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुरिया सरपंच श्रीमती रीना देवी ने की, कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी जालौर जवाहर चौधरी रहे । विशिष्ट अतिथि विकास अधिकारी जालोर प्रदीप कुमार मायला, रायपुरिया विद्यालय प्रधानाचार्य रमेश कुमार देवासी, जय आबू राज सेवा संस्थान के अध्यक्ष मोहन जी रताजी माली, अधिशासी अभियंता लक्षमणसिंहजी सांदू, कनिष्ठ अभियंता मुकेश बारोट, ग्राम विकास अधिकारी दिनेश सोलंकी, कनिष्ठ सहायक गजेन्द्र सुथार रहे । मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक वीसाराम सुथार ने किया । सभी अतिथियों नें वृक्षारोपण के महत्व एवं जरुरत पर प्रकाश डाला । इस मौके पर नरपतसिंह एडवोकेट, व वार्डपंच रामलाल, बाबूलाल, एवं अर्जुन सरपंच प्रतिनिधि ग्रामवासी, विद्यालय स्टॉफ एवं जय आबू राज सेवा संस्थान के सदस्य मौजूद रहे ।
भामाशाहों का योगदान वृक्षारोपण :- मोहनजी रताजी माली रायपुरिया वालों की ओर से 200 पौधों का योगदान , जीतू दुदाजी पुरोहित 51 पौधो का योगदान , कैलाश पुरोहित 21 पौधों का इन्दर मल जी लोहार रायपुरिया वालों की ओर से 11 पौधों का योगदान रहा ।