धामेंडा़ धाम में पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश, आओ हम भी करे पौधारोपण
नारायणपुर उपखण्ड के प्राचीन अरावली पर्वतमाला की तलहटी में बसे बाबा पीरसंज्यानाथजी महाराज धामेंडा़ धाम गौशाला में शुक्रवार को श्री कृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण बचाओ - पेड़ पौधे लगाओ महा अभियान के अंतर्गत महंत विवेकनाथ महाराज के सानिध्य में सचिव सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पिंकी मीणा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरोज मीणा, समाजसेवी मुरारी लाल मीणा, मुकेश कुमार सैनी, विकास मीणा के साथ मिलकर एक अर्जुन जिसे स्थानीय भाषा में ताल कहा जाता है तथा बरगद, शीशम सहित छायादार पौधे रोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया एवं सार संभाल की जिम्मेदारी ली गई। सचिव सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि श्री कृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति द्वारा जन्मदिवस, वैवाहिक वर्षगांठ, मृत्यु के उपरांत उसकी पुण्यतिथि में तथा अन्य आयोजन आदि के उपलक्ष्य में पौधे लगाने का अभियान चलाया जा रहा है जिससे यह अभियान पर्यावरण को संरक्षण करने एवं ऑक्सीजन बैक टू एनवायरनमेंट के सपने को साकार करने के लिए साकार सिद्ध होगा। सभी क्षेत्रवासी भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग करेगे तो इस तपोस्थली क्षेत्र को हरा भरा और खुशहाल बनाया जा सकेगा। पेड़ ऑक्सीजन पैदा करते हैं, हवा को शुद्ध करते हैं, उपजाऊ मिट्टी बनाते हैं, कटाव को रोकते हैं, नदियों को साफ रखते हैं, जलभृतों के लिए पानी इकट्ठा करते हैं, वन्यजीव आश्रय के रूप में काम करते हैं, मिट्टी के तापमान को कम करते हैं, अन्य प्रजातियों की स्थापना को बढ़ावा देते हैं, मिट्टी के पोषक तत्वों को पुनर्जीवित करते हैं और परिदृश्य में सुधार करते हैं। पेड़ लगाना बेहतर जीवन की आशा पैदा करना है।
- भारतकुमार शर्मा