मोहनी एकादशी के अवसर पर शहर श्याम भक्ति में सराबोर नजर आया

बहरोड़ (मयंक जोशीला) मोहनी एकादशी के पावन अवसर पर बहरोड़ शहर श्याम भक्ति में सराबोर नजर आया। पूरे नगर में भक्ति और श्रद्धा का वातावरण बना रहा। तसिंग रोड स्थित श्याम मंदिर से लेकर जागुवास चौक स्थित श्याम मंदिर तक सुबह से ही भक्तों का आना-जाना लगा हुआ है। श्याम बाबा के जयकारों से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा। मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। जगह-जगह भक्तों के लिए ठंडाई और शर्बत की दुकानों की व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को गर्मी में राहत मिल सके। ध्वज निशान यात्रा और भव्य झांकियों का आयोजन भी किया गया। जिन पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई।
यात्रा में शामिल भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़े नजर आए। कई भक्त दंडवत यात्रा करते हुए मंदिर पहुंचे और बाबा के चरणों में मनौती मांगी। महिला श्रद्धालुओं ने भजनों और कीर्तन के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। एकादशी होने के कारण मुख्य बाजार में अवकाश रहा। अधिकांश व्यापारी भी श्याम बाबा के आयोजन में तन मन धन से लगे हुए दिखाई दिए। सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। बहरोड़ शहर की यह धार्मिक एकता और आस्था की तस्वीर मोहनी एकादशी पर देखने लायक रही। श्याम भक्तों की आस्था और भक्ति ने शहर को भक्ति के रंग में पूरी तरह रंग दिया।






