माजरी धाम में तीन दिवसीय पंचधूना की साधना हुई शुरू

बहरोड़ (मयंक जोशीला)। माजरी धाम पर महंत सुमित गिरी महाराज द्वारा क्षेत्र की खुशहाली के लिए पंचधूना की कठोर साधना शुरू की गयी। साधना मंगलवार 6 मई से शुरू हुई और गुरूवार 8 मई को समापन होगी। समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक रहेगा। महंत ने बताया कि पंचधूना तपस्या एक कठोर और अत्यंत कठिन तपस्या है जो प्राचीन भारतीय सनातन और तपस्वी परंपराओं में की जाती है। यह तपस्या मुख्यत योग, तप और साधना के उच्चतम रूपों में से एक मानी जाती है। इस दौरान खुले में आसन पर बैठकर बैठकर महाराज के चारों तीरफ चार अग्निकुंड जलाये गये हैं। शुभारम्भ पर भक्तगणों ने साधना में पहुंचकर धूणे की परिक्रमा लगाई, नारियल चढ़ाकर मन्नत मांगी। इस अवसर पर काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।






