जिले के नगरीय क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों में नए आधार नामांकन केंद्र खोले जाएंगे

कोटपूतली- बहरोड़, (4 मार्च/भारत कुमार शर्मा) उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग सुनील मीणा ने बताया कि जिला कोटपूतली-बहरोड़ के नगरीय क्षेत्र के चयनित 27 सरकारी कार्यालयों में आधार नामांकन / अद्यतन केन्द्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। चयनित केन्द्रों पर आधार नामांकन एवं अद्यतन का कार्य करने हेतु रजिस्ट्रार (सूचना प्रौद्योगिकी एव संचार विभाग) के अधीन नामांकन एजेंसी (राजकॉम्प इन्फोसर्विसेस लिमिटेड़) द्वारा एक ऑपरेटर को यूआईडीएआई नई दिल्ली से आधार (पंजीकरण एवं अपडेट) विनियम 2016 अनुसार कार्य हेतु आईडी / क्रिडेंशियल जारी कराया जाना भी प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि जो भी पात्र व्यक्ति नामांकन ऑपरेटर के रूप में यूआईडीएआई नई दिल्ली एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, राजस्थान द्वारा निर्धारित निर्बन्धनों एवं शर्तों अनुसार कार्य करने का इच्छुक है वह अपनी एसएसओ आईडी से राज आधार पोर्टल के माध्यम से आनलाईन आवेदन निर्धारित प्रपत्र में 15 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि चयनित 27 सरकारी कार्यालयों के नाम, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य दिशनिर्देश जिले की वेबसाइट www.kotputlibehror.rajasthan.giv.in पर देखी जा सकती है।






