सेना अग्निवीर भर्ती 19 से 26 अगस्त तक, भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में 6 जिलों के युवा लेंगे भाग
अधिकारी सेना भर्ती रैली से सम्बंधित तैयारियों को समन्वय से पूरा करें: जिला कलक्टर
भरतपुर, 30 जुलाई। जिला मुख्यालय पर अगस्त माह में प्रस्तावित सेना भर्ती रैली की तैयारियों की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, सेना भर्ती निदेशक कर्नल आलोक रंजन सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ने कहा कि सेना भर्ती रैली का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित लोहागढ स्टेडियम में किया जायेगा। सेना भर्ती रैली के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं में सम्बंधित विभाग गुणवत्ता के साथ तैयारी पूरी करते हुए समन्वय से कार्य करें। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती रैली में 6 जिलों से अभ्यर्थी आयेंगे उन्हें आवागमन, रहवास, भोजन आदि की व्यवस्था में सम्बंधित अधिकारी सेना भर्ती कार्यालय से संवाद रखते हुए समय पर पूरी करें। उन्होंने कहा कि एम्बूलेंस मय चिकित्सकों की व्यवस्था, ई-मित्र, शामियाना, कूलर-पंखे, लाइटिंग, हाईमास्क लाईट, कचरा प्रबंधन हेतु डस्टबिन, इंटरनेट, पेयजल एवं शौचालय, भर्ती स्थल तक मार्गदर्शक पट्टिका की उचित व्यवस्था रखी जाये। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती के दौरान भर्ती स्थल में सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जायेगी जिसके लिए उपयुक्त पॉइन्ट्स को चिन्हित कर समय पर सीसीटीवी लगवाया जाना सुनिश्चित करें। नगर विकास न्यास आवश्यक तैयारियां में सहयोग करें तथा नगर निगम नियमित सफाई के लिए विशेष टीम तैनात करें। उन्होंने अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के लिए शिक्षक नियुक्त करने तथा दौड़ के लिए ट्रैक निर्माण में खेल अधिकारी को सहयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियोें के आवागमन के लिए रोडवेज पर्याप्त बसों की व्यवस्था रखें जिससे आने जाने में परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए जसवंत प्रदर्शनी मैदान में लगाए जाने वाले रैन बसेरों में समन्वय के साथ उचित व्यवस्था करवाया जाना सुनिश्चित करें।
जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सेना भर्ती रैली के दौरान सभी विभाग टीम भावना के साथ कार्य करते हुए दिए गए दायित्वों को समय पर पूरा करें। अभ्यर्थियों के जिले में प्रवेश से लेकर भर्ती रैली से वापिस जाने तक सुरक्षा व्यवस्था एवं आवागमन की पुख्ता व्यवस्था की जाये। उन्होंने भर्ती रैली स्थल लोहागढ़ स्टेडियम में सेना भर्ती कार्यालय से समन्वय कर बेरिकेटिंग, अलग-अलग ब्लॉक निर्माण एवं लाइटिंग व्यवस्था के सम्बंध में निर्देश दिए। उन्होंने 19 अगस्त को रक्षाबंधन के मद्देनजर अभ्यर्थियों के लिए पर्याप्त ट्रांसपोर्ट व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
निदेशक सेना भर्ती कार्यालय अलवर कर्नल आलोक रंजन ने बताया कि 19 से 26 अगस्त तक लोहागढ़ स्टेडियम, भरतपुर में सेना अग्निवीर भर्ती का आयोजन किया जायेगा। जिसमें जनरल ड्यूटी से लेकर विभिन्न ट्रेड में अभ्यर्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि भर्ती रैली में भरतपुर, डीग, धौलपुर, अलवर, खैरथल-तिजारा, कोटपुतली-बहरोड जिले के युवा भाग लेंगे। प्रतिदिन अलग-अलग तहसीलवार अभ्यर्थियों को कॉल किया गया है। उन्होंने भर्ती रैली के दौरान की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी का पीपीटी के माध्यम से लाइव डेमो देते हुए एंट्री गेट, बायोमैट्रिक व्यवस्था, बारकोड स्कैनिंग प्रवेश व्यवस्था, दस्तावेजीकरण, मेडिकल स्थल, ट्रैक व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रात्रि 12 बजे से लोहागढ़ स्टेडियम में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाकर बार कोडिंग की जांच के बाद प्रातः 3 बजे से दौड एवं अन्य शारीरिक दक्षताओं की जांच के लिए अनुमत किया जायेगा। उन्होंने भर्ती रैली के दौरान जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों से आवश्यक सहयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी - निदेशक सेना भर्ती कार्यालय अलवर ने बताया कि रैली में भाग लेने के लिए लिखित परीक्षा के सफल उम्मीदवारों के सम्बंध में प्रवेश पत्र 19 जुलाई को ऑनलाइन जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने सभी सफल उम्मीदवारों को सूचित करते हुए बताया कि रैली के प्रवेश पत्र www.joinindianarmy.nic.in वेबसाईट में उपलब्ध है। अभ्यर्थी रैली प्रवेश पत्र दी गई वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि रैली स्थल में प्रवेश सिर्फ एडमिट कार्ड व जरूरी दस्तावेजों के साथ ही दिया जायेगा।
अभ्यथी रखें इन बातों का ध्यान - निदेशक सेना भर्ती कार्यालय अलवर ने कहा कि सेना भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से अभ्यर्थी की योग्यता के आधार पर ही होती है। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे दलाल एवं धोखाधडी करने वाले व्यक्तियों से दूर रहें तथा नशीली दवाओं के प्रयोग से बचें। उन्होंने उम्मीदवारों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे फर्जी दस्तावेजों के साथ रैली में प्रवेश करने की कोशिश नहीं करें, ऐसे अभ्यर्थियों पर पुलिस व प्रशासन की तरफ से सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के पुख्ता, दुरूस्त, सही व समय रहते समाधान के लिए भर्ती कार्यालय अलवर से सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि सभी सफल उम्मीदवारों को उनके ई-मेल द्वारा सूचित किया जा चुका है।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीना, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्वेता यादव, यूआईटी सचिव ऋषभ मण्डल, नगर निगम आयुक्त रिछपाल सिंह बुरडक, सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर, पीएमओ नगेन्द्र भदौरिया सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं सेना भर्ती कार्यालय अलवर के अधिकारी उपस्थित रहे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय