कलयुग में भगवान के नाम से ही भवसागर पार होता है ,,,,, योगेंद्र कृष्ण
बयाना - व्यापार मंडल धर्मशाला में चल रही श्री शिव महापुराण कथा के समापन दिवस में कथा व्यास पंडित योगेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज वृंदावन धाम वालों के मुखारविंद से संगीत मय शिव जी की सभी कथाओं का संक्षेप में वर्णन किया। कथा वाचक योगेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि कलयुग केवल नाम अधारा सुमिर सुमिर नर उतरेहू पारा। कलयुग में भगवान का नाम ही इस भवसागर से पार होने की सबसे बड़ी भक्ति है। इसलिए भगवान के नाम से ही कल्याण होता है। कथा सुनने श्रोता दूर-दूर से पधारे, वहीं कथा सुन श्रोता संगीत मय भजनों पर झूमने को मजबूर हो गए। वहीं कथा के समापन पर कथा व्यास योगेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज का कथा यजमानों ने भगवान शिव पार्वती का पूजन कर व्यास पीठ पर विराजे योगेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज का स्वागत सम्मान किया वहीं आज कथा का समापन होने की वजह से भारी संख्या में भक्त जनों की भीड़ देखने को मिली। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय सचिव राजेश गोयल ने सम्मेलन की ओर से नीदरलैंड, जर्मनी मे विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रही बयाना मूल की अग्रवाल समाज के भगवान स्वरूप अग्रवाल की सुपुत्री नीमा अग्रवाल एवं दामाद प्रणय अग्रवाल का सम्मान किया। राजेश गोयल ने बताया कि नीदरलैंड में रहकर कठिन परिश्रम कर आमजन को सराहनीय सेवा देकर युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित कर रही हैं अपने समाज के युवाओं से अपने कार्य क्षेत्र में परिश्रम करते हुए ऊंचा मुकाम हासिल करने का आह्वान किया। इस अवसर पर भगवान स्वरूप अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, सतीश नारंग, ललतेश अग्रवाल, डॉ नीतेश अग्रवाल, डॉ नरगेश अग्रवाल, राधा अग्रवाल, डॉ नेहा अग्रवाल, डॉ श्रुति अग्रवाल, बबीता जैन, अर्चना रावत रेनू मिश्रा, नीमा अग्रवाल, प्रणय अग्रवाल सहित हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।