सांडो का आतंक: लड़ाई मे जान बचाकर एक घर की छत पर पहुंचा सांड

नदबई (भरतपुर) बीती रात कस्बा नदबई में लड़ते हुए दो सांडो में से एक सांड़ जान बचाकर एक घर की सीढ़ियां फलांगते घर की छत पर बने कमरे में पहुंच गया और कमरे में जाकर छुपकर खड़ा हो गया। वो तो गनीमत रही कि उस समय कमरे में कोई नही था अन्यथा ये सांड़ उसकी क्या हालत करता सोच कर ही रोंगटे खड़े हो जाते है। बताया गया कि नदबई कस्बे के वार्ड नंबर 6 की सुनार गली में बीती रात घटी इस घटना में गृह स्वामी हरिओम पुत्र हेमंत सोनी को इस बात का इल्म तक नही था कि उनके घर की ऊपरी मंजिल के कमरे में सांड़ घुस गया है। बाद में जब सांड़ ने कमरे में धमाचौकड़ी शुरू की तब कही जाकर परिवार के लोगो को इस बात का पता चला। देखते ही देखते लोगो की इकठ्ठी हुई भीड़ ने साँड़ को बाहर निकालने का खूब जतन किया लेकिन साँड़ टस से मस नही हुआ। बाद में नगरपालिका की टीम ने जनसहयोग से सांड़ का रेस्कयू कर उसे निकाला।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय






