सेना अग्निवीर भर्ती 19 से 22 अगस्त तक
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राजस्थान के भरतपुर में 19 से 22 अगस्त तक सेना अग्निवीर भर्ती होने की जानकारी मिली है जिसमें भरतपुर, डीग, धौलपुर, अलवर, खैरथल, कोटपुतली-बहरोड जिले के लगभग 6 हजार अभ्यर्थियों के आने की सम्भावना है। भर्ती रैली में प्रतिदिन अलग-अलग तहसीलवार 700 से 800 अभ्यर्थियों को कॉल किया गया है जिन्हें प्रातः 3 बजे से एमएसजे खेल मैदान में प्रवेश दिया जाकर बार कोडिंग की जांच के बाद पुलिस परेड ग्राउण्ड में दौड एवं अन्य शारीरिक दक्षताओं की जांच के लिए अनुमत किया जायेगा। भर्ती रैली की तैयारियों के लिए जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई बैठक में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, सेना भर्ती निदेशक कर्नल आलोक रंजन, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीना, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्वेता यादव, एसडीएम रवि कुमार, सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं सेना भर्ती कार्यालय अलवर के अधिकारी उपस्थित रहे।