हरियाली अमावस्या के मौके पर हलकारा का बास में पौधारोपण कर लोगों को दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
सकट क्षेत्र के हलकारा का बास मंडावरी में रविवार को हरियाली अमावस्या के मौके पर पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा रामफल सीताफल कदम आंवला अर्जुन लाल चंदन बिलपत्र सहित विभिन्न प्रजातियों के करीब 31 पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी ली। और कहा कि हरियाली से खुशहाली संभव है। पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है प्रत्येक मनुष्य को एक वर्ष में कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाने चाहिए। पेड़ों के कारण ही बरसात आती है। इसलिए लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए। इस मौके पर रामहेत मीणा, रंग लाल मीणा, रतन लाल मीणा जयकिशन मीणा, रतन लाल शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट