रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव की तैयारियो हेतु कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

रामगढ़ कस्बे के अलवर दिल्ली मार्ग पर स्थित रघुवंश रिसोर्ट में रामगढ़ विधायक जुबेर खान की मृत्यु के उपरांत उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें राजस्थान के पूर्व केबिनेट मंत्री - वर्तमान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा मुंडावर विधायक ललित यादव पूर्व मंत्री मम्मता भूपेश फतेहपुर विधायक हाकम अली , जिला प्रभारी जसवंत गुर्जर प्रकाश गंगावत, ( मरहूम विधायक ज़ुबैर खान ) के पुत्र आदिल ज़ुबैर आर्यन ज़ुबैर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बलराम यादव राष्ट्रीय सचिव दीनबंधु शर्मा रामगढ़ पंचायत समिति प्रधान नसरू खान उप प्रधान अतरचंद सैनी इत्यादि की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत हुई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता भूपेश पूर्व मंत्री ने कहा की जुबेर खान जी के नाम को लेकर राजस्थान की पुरुष कांग्रेस सरकार के द्वारा कराए विकास कार्यों को लेकर हम चुनाव लड़ेंगे क्योंकि रामगढ़ के विकास के लिए महरूम जुबेर खान ने 35 वर्षों तक इस क्षेत्र में मेहनत की है जिसका फल उनके परिवार के सदस्य को मिलना चाहिए और अधिकार भी है और जनता का रुझान भी जुबेर खान के परिवार की ओर है वही कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली ने भी कार्यकर्ताओं में जोश पैदा करते हुए एक जुट होकर मतभेदों को बुलाकर कांग्रेस के पक्ष में जुबेर खान के परिवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की कार्यक्रम का मन संचालन राष्ट्रीय सचिव युवक कांग्रेस दीनबंधु शर्मा ने किया कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंडित बबली शर्मा सहित अमित भारद्वाज पार्षद प्रतिनिधि मीडिया प्रभारी मुकेश मीणा वीर सिंह सरपंच जगदीश सरपंच मालपुर ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री अजय भारद्वाजरामगढ़ कांग्रेस नेता अनिल जैन भुवनेश साहू धीरज शर्मा पार्षद प्रतिनिधि तैयब हुसैन नीकच सुनील मिश्रा गोविंदगढ़ रोहित खंडेलवाल अंशुल गोयल गोविंदगढ़ शौकत खान युवा नेता रामगढ़ संदीप जैन युवा नेता रामगढ़ बच्चु सिंह चौधरी ठेकेदार बंबोली युसूफ खान बालोत नगर रामगढ़ रामू मेघवाल डालचंद चौहान पूर्व प्रधान प्रतिनिधि जयराम मीणा भूतपूर्व सैनिक सूबेदार सैनी दया किशन सैनी सेवादल अध्यक्ष रामगढ़ राजू मीणा युवा नेता रामगढ़ मनोज खंडेलवाल रामगढ़ अनिल खंडेलवाल झम्मन सोनी इंद्रजीत सिंह मुबारिकपुर राजन सिंह बीजवा छीतरमल चौधरी जहीर खान इमरान खान आरिफ खान बरामदा ऋतुराज चौहान जिला पार्षद प्रतिनिधि नौगावा जगदीश जाटव रामहेत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोबिंदगढ़ इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे पार्षद , एमपीएस , ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष ,पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष , कांग्रेस पद अधिकारी कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद थे






