दी अलवर सेंट्रल कापरेटिव बैंक में चोरी, बंदूक सहित अन्य कागजात पार
राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) राजगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार गोल सर्किल स्थित दी अलवर सेंट्रल कॉ-ओपरेटिव बैंक में चोरो ने रविवार को सेंधमारी कर खिड़की तोड़कर चोरी वारदात को अंजाम दिया। ब्रांच मैनेजर मुकेश वर्मा ने मामला दर्ज करवाया की कस्बे के गोल सर्किल स्थित दी अलवर सेंट्रल कॉ-ओपरेटिव बैंक लिमिटेड शाखा राजगढ़ में रविवार की रात्रि को पीछे से खिड़की तोड़कर सेंधमारी कर बैंक में रखी एक अलमारी का लॉक तोड़कर सुरक्षा गार्ड की 12 बोर की बंदूक एवं 10 कारतूस सहित बंदूक का लाईसेंस चोर चोरी करके ले गए तथा सर्वर के साथ भी छेड़खानी की गई। इसके अलावा बैंक के कैश रूम की दीवार तोड़कर कैश की तिजोरी लॉक खोलने की भी कोशिश की थी। लेकिन नही खुली, जिसके कारण करीब 18 लाख रुपये बच गए। वही बैंक के अन्य सामान के साथ छेडछाड की। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरो की तलाश में जुट गई।