मंत्री डॉक्टर किरोडीलाल मीणा ने ली अधिकारियों की बैठक: जल भराव क्षेत्र का दौरा कर नालों परअतिक्रमणों को हटाने के दिए निर्देश

Aug 13, 2024 - 19:17
 0
मंत्री डॉक्टर किरोडीलाल मीणा ने ली अधिकारियों की  बैठक:  जल भराव क्षेत्र का दौरा कर नालों परअतिक्रमणों को हटाने के दिए निर्देश

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा के  पंचायत समिति सभागार में कृषि एवं आपदा मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा ने मंगलवार को महुवा विधानसभा क्षेत्र केब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर पिछले 5 दिनों से लगातार चल रही बारिश के चलते हालातो कीउनसे क्षेत्र की जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर इस भारी बारिश के कारणआपदा के समय में आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए   

मंगलवार कोडॉ किरोडी लाल मीणा ने पंचायत समिति सभागार में महुवा ,मंडावर, बैजूपाड़ा, के सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर पिछले 5 दिनों से लगातार चल रही भारी वर्षा को ध्यान में रखते हुए बैठक कर क्षेत्र की जानकारी करआमजन को राहत पहुंचाने के लिए आयोजित की गई बैठक के बाद महुवा मिडवे सहित अन्य जल भराव क्षेत्र का दौरा कर जल भराव क्षेत्र में बाधक बन रहे अतिक्रमण हटाने के निर्देश देकर आमजन को  हर हाल में राहत पहुंचाने के निर्देश दिए उन्होंने महुवा मिडवे सहित अन्य जल भराव वाले क्षेत्र का दौरा कर आसपास के गांवों के बारे में जानकारी कर जल भराव से पानी निकास कर आम जन को राहत पहुंचाने की बात कही, 

उन्होंने कहा कि अधिकारी आम जन को राहत पहुंचाने के लिए फील्ड में जाकरकार्य करें एवं लोगों को हुए नुकसान का भी आकलन करें.उन्होंने कहा की प्रशासन के साथ आजमौके पर जाने  पर पता चला है कि नालो पर अतिक्रमण होने से नाले अवरुद्ध है इसके लिए अधिकारियो से चर्चा की गई है शीघ्र पानी भर रहे भराव क्षेत्र की पानी के निकास को लेकर सफाई करा कर बाँध व नदी मे पानी पहुंचाया जायेगा. इस दौरान उनके साथ महुवा विधायक राजेंद्र  प्रधान,एडीएम मनमोहन मीणा,एसडीएम लाखन सिंह,तहसीलदार हरकेश मीणा, अधिशाषी अधिकारी सुरेंद्र मीणा, विकास अधिकारी अनीता मीणा, व सार्वजनिक निर्माण विभाग, बिजली,पानी, चिकित्सा, सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद थे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................