हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा: बरसात केटपकते पानी के मध्य सरकारी अस्पताल में काट रहे रोगियों की पर्ची
राजगढ़ (अलवर / अनिल गुप्ता) कस्बे के राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में बरसात के दिन चलते हुए राहगीर पर्ची के कमरे में पानी टपकने से कभी भी किसी हादसे की संभावनाएं बनी हुई है। पर्ची काउंटर पर पर्ची काट रहे कर्मियों ने बताया कि यहां पर छत के ऊपर लगा फाइबर क्षतिग्रस्त हो जाने से पानी टपकने से यहां अंदर पानी भरा रहता है। वहीं दूसरी ओर कभी भी कोई हादसे की संभावनाएं बनी हुई है। सूत्रों ने बताया कि अस्पताल के पुराने भवन में हाल खाली हैं जिनमें पर्ची काउंटर के लिए अलग-अलग खिड़कियां भी बनी हुई है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस भवन में पर्ची काउंटर खोलने की इजाजत नहीं दे रहा है। जिससे पर्ची कटाने वाले रोगियों, परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि जहां पर्ची काउंटर बनाया हुआ है।उसकी छत पर भी बरसात से बचने के लिए फाइबर लगवा दिया गया है।
गौरतलब रहे कि यह स्थान माता श्रीगोमती देवी जन सेवा निधि (लुपिन) राजगढ़ द्वारा विगत दिनों रोगियों एवं उनके परिजनों को बैठने, आराम करने के लिए बनाया गया था। इसके पर्ची काउंटर बनाए जाने से रोगियों एवं उनके परिजनों को बैठने की जगह नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।