युवक का शव का हुआ पोस्टमार्टम, रिर्पोट में नामजद लोगो पर हत्या करने की अंशका
पहाड़ी, डीग
गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के उदेलावास इलाके के कुए मे मिले युवक के शव का पोस्टमार्टम रविवार को पहाडी़ चिकित्सालय के मुर्दाघर में मेडिकल बोर्ड से कराने के बाद शव परिजनो को सौेप दिया है। मृतक के भाई ने दर्ज रिर्पोट मेंं गांव के कुछ मे लोगो को नामजद करते हुए हत्या करने कीअशंका जाहिर की है।
पुलिस के अनुसार मृत्क के भाई धर्मवीर पुत्र छोटल्ली निवासी चिनावडा ने दर्ज रिर्पोट मे बताया हेै की मेरा भाई सुनील जो रियल स्टोन क्रशर पर पोकलेन मशीन चलाता था जो 15 अगस्त 2024 को घर पर ही था। जो दिन में घर से करीब 3 बजे डयूटी करने चला गया इसके बाद वह घर नही लौटा । 17 अगस्त को गॉव की बडी मस्जिद से ऐलान हुआ कि किसी का लडका जाटवो के कुऑ मे गिरा पडा है। सुनने के बाद गांव के काफी लोग कुऐ पर पहॅुच गये । वहॉ जाकर देखा तो वह मेरा भाई सुनील था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने शव को कुऐ से निकलवाया और पहाडी सरकारी अस्पताल मे ले गयी शव को देख कर ऐसा लगा कि किसी ने हत्या कर शव को कुऐ मे डाला है। रिर्पोट में गांव के मुकीम , फैसल , सूका , अफजल पुत्र कमाल , रसीदन पत्नि कमाल व इरफान , अहमद , सददाम पुत्र नसरू पर हत्या करने की आशंका जाहिर की है। मेडिकल बोर्ड में पहाड़ी चिकित्सालय के डॉक्टर दिगम्बर सिह गूर्जर, राफ के दिगम्बर सिह चोधरी,गोपालगढ के सूरज सिह मौजूद थे। डॉक्टरो से बातचीत मे सामने आया की मृतक की बॉडी को करीब दो दिन पूर्व पटका गया। पेट में अन्दर गैस निकली हेै पानी नही था।एफएसएल की जॉच के बाद स्पष्ट हो सकेगा ।क्योकि मृतक की बॉडी डी कम्पोज हो गई थी।
पुलिस ने अपराध धारा 189(2),103(1),238(ड)बी.एन.एस व 3(2)(1) एससी /एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टर्माटम के बाद शव परिजनो को सौप दिया है। जिसकी जॉच पहाडी के वृताधिकारी गिर्राज मीणा कर रहे है।
गौरतलब है परिजनो का कहना है किवर्षो पूर्व मृतक भाई के प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर कुछ लोगो से पुरानी रजिंश चली आ रही थी।