डम्फर ने कुचलकर बंदर की हत्या,आमजन ने कार में शव ले जाकर दफनाया
तेजगति से आते बेकाबू ऑवरलोडिंग डम्फर ने एक बन्दर को टक्कर मारकर हत्या कर दी हेै।चालक डम्फर लेकर फरार हो गया है।
पहाड़ी (डीग) तेजगति से आते बेकाबू ऑवरलोडिंग डम्फर ने एक बन्दर को टक्कर मारकर हत्या कर दी हेै।चालक डम्फर लेकर फरार हो गया है।
खनन सामग्री से भरा एक डम्फर तेज गति से आ रहाथा।जिसने पैट्रोल पम्प के समीप एक बन्दर को टक्कर मार दी। जिसकी मौके पर मौत हो गई है। सूचना पर आस पास के लोग जमा हो गए। बन्दर को सनातन धर्म के अनुसार विधि विधान से शव को कार मे ले जा कर दफना दिया गया है। लोगो का कहना था।खनन जॉन से खनन सामग्री सेभरे ऑवरलोडिंग डंफरो पर परिवहन विभाग से लेकर पुलिस विभाग अकुंश लगाने में ना कामयाव हो गया है। सडक मार्ग पर चलने वाले आमजन सुरक्षित नही है।केई बार डम्फरो की चपेट मे आने से आमजन को रोड पर कुचल दिया गया हेै। उसके बाद भी मिली भगत के चलते ऑवरलोडिंग डफर रूकने का नाम नही ले रहे है उसके पीछे का कारण जो बताया जा रहा हेै। इन डम्फरो के संचालन यूनियन के माध्यम से कराया जा रहा है। जो पुलिस, परिवहन विभाग के रसूखात व मिलीभगत करके इनका संचालन कर रहे है।