चिराना में बाबा सुंदर दास मेले का हुआ भव्य आयोजन,दो दिन तक रहा श्रद्धालुओं का तांता
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती चिराना पूर्वी ढहर में स्थित किरोड़ी घाटी(खारिया मोदी) के पास बाबा सुंदर दास का दो दिवसीय मेले का आयोजन संपन्न हुआ | हर साल की भांति इस वर्ष भी मेले में आसपास के गांव ढाणियों के हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और बाबा सुंदर दास के धोक लगाकर परिवार व क्षेत्र की कुशलता के लिए मंगल कामना की, मन्नते मांगी। मेले के दौरान रात्रि जागरण भी हुआ जिसमे अशोक सैनी एंड दुर्गा वर्मा पार्टी द्वारा रात्रि को भजनों की सुंदर प्रस्तुति पेश की तो वही दूसरे दिन में राकेश सैनी एंड पार्टी के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।इसी दिन मेले में समिति ने दिन भर भंडारे की उत्तम व्यवस्था की तथा मेले में भेरुजी व बालाजी सेवा समिति के द्वारा जलपान की व्यवस्था भी दो दिन तक रखी गई | इस बार के मेले में मुख्य अतिथि नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल रहें तथा बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में सैनी समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी (पूर्व चेयरमैन नवलगढ़), बागोरिया ढाणी के सरपंच राजेंद्र सैनी, लोहार्गल सरपंच जगमोहन सिंह शेखावत,देवीपुरा बणी सरपंच प्रतिनिधि रजनीश पूनिया,गोठड़ा थाना अधिकारी कमलेश चौधरी,समाजसेवी राजकिशोर सैनी,डॉ.राजेंद्र कुमावत रहे।मंदिर के महाराज सज्जन दास जी ने उपस्थित हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया |
मेले में का संचालन भली प्रकार से हो तथा कोई अड़चन न हो इसके लिए एक मेला समिति का गठन भी मेले से पूर्व किया गया। गठित हुई समिति के तोलाराम सैनी ,बंशीधर सैनी,गोविंद राम सैनी,भींवराज सैनी विनोद कुमार सैनी,बाबूलाल सैनी, फतेहचंद सैनी, नागरमल सैनी,देवराज सैनी,लीलाधर सैनी,राकेश सैनी,महेश सैनी,योगेश सैनी,कैलाश सैनी,सुनील सैनी, रामनिवास सैनी,हरीश सैनी सहित सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी जिम्मेदारी संभाली और आए हुए अतिथियों का मंच के माध्यम से स्वागत सत्कार किया।मेले के दौरान सहयोग करने वाले सभी भामाशाओ,दानदाताओं का आभार समिति द्वारा व्यक्त किया गया| कार्यक्रम का संचालन अध्यापक ताराचंद खेदड़ द्वारा किया गया।