युवा स्वरोजगार अपनाकर आर्थिक रूप से मजबूत बनें- विधायक राजेंद्र प्रधान
महुवा, दौसा (अवधेश अवस्थी)
विधायक राजेंद्र प्रधान ने कहा कि युवा अपना स्वयं का रोजगार कर स्वाभिमान से आत्मनिर्भर होकर जिए। विधायक राजेंद्र प्रधान ने कहा कि आजकल का युवा पैसे कमाने के लिए शॉर्टकट अपनाता है जो युवाओं के लिए हानिकारक है।उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत कर सफलता अर्जित करें और सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। सोमवार को विधायक राजेंद्र प्रधान यहां महुवा के भरतपुर रोड पर स्थित एक निजी प्रतिष्ठान केसरी फैशन के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि युवा नशा शराब जुआ सट्टा आदि व्यसनों से दूर रहे।यह युवाओं को जहां अपराध की ओर ले जाती है वहींनाश की जड़ है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि आप लोग अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ स्वरोजगार की और भी अग्रसर करें और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में पहल करें। विधायक राजेंद्र प्रधान ने कहा कि क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्य करवाए जाएंगे। आप लोग भाईचारे के साथ रहे।उन्होंने कहा कि हम विकास की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भाईचारा बना रहे यह हमारी पहली प्राथमिकता है और क्षेत्र से गुंडागर्दी खत्म करना आप सबके सहयोग से हमारा लक्ष्य है। विधायक राजेंद्र प्रधान ने कहा कि महुवा कस्बा सहित क्षेत्र में किसी भी प्रकार से व्यापारियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी और नगर पालिका क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों को लेकर व्यापारियों से चर्चा कर विकास कार्य में उनकी राय के अनुसार किए जाएंगे । इससे पूर्व विधायक राजेंद्र प्रधान का सब्जी मंडी में सैनी छात्रावास पर, पाली रोड पर भव्य स्वागत किया गया और मीन भगवान मंदिर से भरतपुर रोड केसरी फैशन तक उन्हें सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ आतिशबाजी कर जेसीबी से पुष्प वर्षा कर लाया गया।
जहां कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी मनीषा मीणा, तहसीलदार हरकेश मीणा, थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकीप्रधान प्रतिनिधि बंटी गुर्जर, बैजूपाड़ा प्रधान सरोज योगी, महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपुत्र अवधेश अवस्थी बाबू हुड़ला,भाजपा मंडल अध्यक्ष विनीत बंसल, पूर्व सरपंच अमरचंद मीणा, मंगल राम मीणा सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।