विधायक हुडला ने जनता को किये करोड़ों के कार्य समर्पित

Jul 22, 2023 - 20:22
 0
विधायक  हुडला ने जनता  को किये  करोड़ों के कार्य समर्पित

महुआ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी )

महुआ  22 जुलाई  विधायक ओमप्रकाश हुडला द्वारा शनिवार को क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास  किया 
जिसमें  सब प्रथम रौत हड़िया में जीएसएस का लोकार्पण किया गया
 जांगिड़ छात्रावास,  की लागत से सैनी छात्रावास  अंबेडकर भवन तथा  महुआ में आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण और  करोड़ की लागत से महुआ के हर घर में जो स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की मुहिम शुरू  की हैँ।उसका शिलान्यास 
साथ ही 4 लाख लीटर का पेयजल के टैंक का भी भूमिपूजन  किया।

इस दौरान उन्होंने रोत हड़िया जीएसएस का लोकार्पण करते हुए कहा यह जीएसएस यहाँ के आसपास के वासियों के लिए बिजली की समस्या का स्थाई हल साबित होगा 
उन्होंने इसके बाद जांगिड़ समाज के लिए तथा सैनी समाज के लिए बनने वाले भवन का शिलान्यास किया उन्होंने कहा इन भवनों के निर्माण से सैनी समाज और जांगिड़ समाज के लोगों को बैठने के लिए एक जाजम उपलब्ध हो सकेगी और इन भवनों के निर्माण से वह अपने सामाजिक कार्यक्रमों में भी इन भवनों का उपयोग कर सकेंगे उसके बाद उन्होंने महुआ मे पेयजल योजना का भी शुभारंभ किया उन्होंने कहा कि इस योजना से महुआ के हर गली मोहल्ले में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना के अंतर्गत हम लगभग 32 नए ट्यूबवेल खोदेंगे जिससे बनने वाली नई टंकियों में पानी पहुंचेगा
 इस कार्य से महवा कस्बे के हर गली मोहल्ले में जल आपूर्ति होगी और लोगो को रोजाना पेयजल सप्लाई हो सकेगी

उन्होंने कहा की महवा की इस योजना से महवा कस्बे की लगभग सभी पुरानी लाइन बदली  जाएँगी और उसके बदले नई लाइन डाली जावेंगी
इसमें डी आई पाइपलाइन और प्लास्टिक पाइपलाइन लगभग  80किलोमीटर की महवा  कस्बे में डाली जाएगी।
उन्होंने कहा की इस योजना के तहत महवा मंडावर रोड के बोहरा स्कूल ,जवाहर कॉलोनी ,डोर्सल लाइन ,जी बी स्कूल के आस पास  गली ,रामबाबू की बगीची ,भट्टा वाली गली ,हिंडौन  रोड पर जैन कॉलोनी ,मठ कॉलोनी ,राज इंटरनेशनल स्कूल ,पटेल कॉलोनी ,अग्रवाल कॉलोनी ,बजरंग विहार ,विवेकानंद कॉलोनी ,पाराशर कॉलोनी, मोदी नगर कॉलोनी सहित आस पास की कॉलोनी शामिल हैं।
इसी प्रकार तहसील रोड पर जैन कॉलोनी ,विवेकानंद कॉलोनी ,वैदेही मंदिर ,विश्वकर्मा मंदिर ,कल्याण मंदिर ,जोगी मोहल्ला ,चौकीदार मोहल्ला ,गुर्जर मोहल्ला ,पाराशर मोहल्ला ,आदर्श विधा मंदिर ,किले वाली माता का मंदिर ,बड़ा महादेव जी का मंदिर ,मम्मू कॉलोनी ,जनक कॉलोनी ,सब्जी  मंदी, मोटूका रोड ,इंदिरा कॉलोनी ,पाली दरवाज़ा ,गुरूजी बाग मोहल्ला ,वाल्मीकि मोहल्ला ,नगर पलिका मोहल्ला ,तहसील रोड ,नरुका कॉलोनी ,महावर मोहल्ला ,कीर मोहल्ला सहित आस पास की कॉलोनी शामिल हैं | इसी प्रकार हनुमान नगर ,आश्रम अद्गाद्नानद महाराज जी , क्रष्णा कॉलोनी ,अम्बेडकर कॉलोनी ,प्रेम रेजीडेसी,भरतपुर रोड मुख्य बाज़ार ,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय ,पथवारी मंदिर ,तेली कटला ,प्रधान जी का कटला,गणेश मंदिर  मामोड़िया मोहल्ला ,पोथी हलवाई वाली गली ,मिश्रा मोहल्ला ,जैन मंदिर ,गोपी नाथ जी का मंदिर ,पुराना हॉस्पिटल रोड , नंबर 01 विधालय ,शनि महाराज मंदिर ,स्टेडियम ,टीकाराम पालीवाल स्कूल सहित  आस पास की कॉलोनी राम गढ़ रोड ,जवाहर कॉलोनी ,मीना कॉलोनी ,कलावती भवन ,दिलीप सिंह कॉलोनी ,आदि शामिल हैं।उन्होंने कहा की महवा की हर कॉलोनी को हम पानी उपलब्ध करवा कर देंगे। उन्होने महवा के लिए  आधुनिक  लाइब्रेरी का भी शिलान्यास किया, जिससे यहाँ के पाठको को बेहतर  से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी और युवा बेरोजगार सहित अन्य लोग भी अपना ज्ञान अर्जन कर सकेंगे।

 इस दौरान पंचायत समिति सदस्य कपिल सिंह , सरपंच प्रतिनिधि  प्रवीण शर्मा, दिनेश  पाटोली, सुभाष बालाहेड़ी, भजन  लाल, विष्णु बालाहेड़ी, पवन  अधाना, मानसिंह  जाटव,  महेश सैनी  दुलीचंद  सैनी, महावीर सैनी,सहित अन्य लोग मौजूद थे।

22 जुलाई  विधायक ओमप्रकाश हुडला द्वारा शनिवार को क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास  किया 
जिसमें  सब प्रथम रौत हड़िया में जीएसएस का लोकार्पण किया गया
 जांगिड़ छात्रावास,  की लागत से सैनी छात्रावास  अंबेडकर भवन तथा  महुआ में आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण और  करोड़ की लागत से महुआ के हर घर में जो स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की मुहिम शुरू  की हैँ।उसका शिलान्यास 
साथ ही 4 लाख लीटर का पेयजल के टैंक का भी भूमिपूजन  किया। इस दौरान उन्होंने रोत हड़िया जीएसएस का लोकार्पण करते हुए कहा यह जीएसएस यहाँ के आसपास के वासियों के लिए बिजली की समस्या का स्थाई हल साबित होगा 
उन्होंने इसके बाद जांगिड़ समाज के लिए तथा सैनी समाज के लिए बनने वाले भवन का शिलान्यास किया उन्होंने कहा इन भवनों के निर्माण से सैनी समाज और जांगिड़ समाज के लोगों को बैठने के लिए एक जाजम उपलब्ध हो सकेगी और इन भवनों के निर्माण से वह अपने सामाजिक कार्यक्रमों में भी इन भवनों का उपयोग कर सकेंगे उसके बाद उन्होंने महुआ मे पेयजल योजना का भी शुभारंभ किया उन्होंने कहा कि इस योजना से महुआ के हर गली मोहल्ले में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना के अंतर्गत हम लगभग 32 नए ट्यूबवेल खोदेंगे जिससे बनने वाली नई टंकियों में पानी पहुंचेगा  इस कार्य से महवा कस्बे के हर गली मोहल्ले में जल आपूर्ति होगी और लोगो को रोजाना पेयजल सप्लाई हो सकेगी

उन्होंने कहा की महवा की इस योजना से महवा कस्बे की लगभग सभी पुरानी लाइन बदली  जाएँगी और उसके बदले नई लाइन डाली जावेंगी
इसमें डी आई पाइपलाइन और प्लास्टिक पाइपलाइन लगभग  80किलोमीटर की महवा  कस्बे में डाली जाएगी। उन्होंने कहा की इस योजना के तहत महवा मंडावर रोड के बोहरा स्कूल ,जवाहर कॉलोनी ,डोर्सल लाइन ,जी बी स्कूल के आस पास  गली ,रामबाबू की बगीची ,भट्टा वाली गली ,हिंडौन  रोड पर जैन कॉलोनी ,मठ कॉलोनी ,राज इंटरनेशनल स्कूल ,पटेल कॉलोनी ,अग्रवाल कॉलोनी ,बजरंग विहार ,विवेकानंद कॉलोनी ,पाराशर कॉलोनी, मोदी नगर कॉलोनी सहित आस पास की कॉलोनी शामिल हैं।
इसी प्रकार तहसील रोड पर जैन कॉलोनी ,विवेकानंद कॉलोनी ,वैदेही मंदिर ,विश्वकर्मा मंदिर ,कल्याण मंदिर ,जोगी मोहल्ला ,चौकीदार मोहल्ला ,गुर्जर मोहल्ला ,पाराशर मोहल्ला ,आदर्श विधा मंदिर ,किले वाली माता का मंदिर ,बड़ा महादेव जी का मंदिर ,मम्मू कॉलोनी ,जनक कॉलोनी ,सब्जी  मंदी, मोटूका रोड ,इंदिरा कॉलोनी ,पाली दरवाज़ा ,गुरूजी बाग मोहल्ला ,वाल्मीकि मोहल्ला ,नगर पलिका मोहल्ला ,तहसील रोड ,नरुका कॉलोनी ,महावर मोहल्ला ,कीर मोहल्ला सहित आस पास की कॉलोनी शामिल हैं | इसी प्रकार हनुमान नगर ,आश्रम अद्गाद्नानद महाराज जी , क्रष्णा कॉलोनी ,अम्बेडकर कॉलोनी ,प्रेम रेजीडेसी,भरतपुर रोड मुख्य बाज़ार ,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय ,पथवारी मंदिर ,तेली कटला ,प्रधान जी का कटला,गणेश मंदिर  मामोड़िया मोहल्ला ,पोथी हलवाई वाली गली ,मिश्रा मोहल्ला ,जैन मंदिर ,गोपी नाथ जी का मंदिर ,पुराना हॉस्पिटल रोड , नंबर 01 विधालय ,शनि महाराज मंदिर ,स्टेडियम ,टीकाराम पालीवाल स्कूल सहित  आस पास की कॉलोनी राम गढ़ रोड ,जवाहर कॉलोनी ,मीना कॉलोनी ,कलावती भवन ,दिलीप सिंह कॉलोनी ,आदि शामिल हैं।उन्होंने कहा की महवा की हर कॉलोनी को हम पानी उपलब्ध करवा कर देंगे। उन्होने महवा के लिए  आधुनिक  लाइब्रेरी का भी शिलान्यास किया, जिससे यहाँ के पाठको को बेहतर  से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी और युवा बेरोजगार सहित अन्य लोग भी अपना ज्ञान अर्जन कर सकेंगे।

 इस दौरान पंचायत समिति सदस्य कपिल सिंह , सरपंच प्रतिनिधि  प्रवीण शर्मा, दिनेश  पाटोली, सुभाष बालाहेड़ी, भजन  लाल, विष्णु बालाहेड़ी, पवन  अधाना, मानसिंह  जाटव,  महेश सैनी  दुलीचंद  सैनी, महावीर सैनी,सहित अन्य लोग मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................