मंत्रियों के वीआईपी कल्चर को लेकर कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने दियाबड़ा बयान, कहा कि नहीं होनी चाहिए एस्कॉर्ट जैसी व्यवस्था

Oct 8, 2024 - 19:40
 0
मंत्रियों के वीआईपी कल्चर को लेकर कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने दियाबड़ा बयान,  कहा कि नहीं होनी चाहिए एस्कॉर्ट जैसी व्यवस्था

महुआ,दौसा (अवधेश अवस्थी)

महुआ उपखंड  मुख्यालय के एक कार्यक्रम में पहुंचे राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को  महुवा में बड़ा बयान देते हुए कहा कि पुलिस द्वारासरकार के मंत्रियों के लिए एस्कॉर्ट जरूरी नहीं है, पुलिस मंत्रियों की एस्कॉर्ट करके अपना कीमतीसमय खराब करती है, पुलिस का एस्कॉर्ट करने में जो समय खर्च होता है।  उस समय को   आमजन की सुरक्षा में काम लें और जनता की जनसुनवाई करें। जिससे जनता को राहत मिल सकेगी। 

कैबिनेट मंत्री डॉक्टरकिरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पूर्व में वसुंधरा राजे सरकार के दौरान भी यह निर्णय लिया गया था जो शायद अभी भी बरकरार है, उन्होंने कहा कि इस तरह मंत्रियों को एस्कॉर्ट उपलब्ध कराने का शायद सर्कुलर भी नहीं है। कैबिनेट मंत्री डॉक्टरकिरोड़ी लाल मीणा महुवा में भरतपुर रोड पर एक निजी प्रतिष्ठान केशरी फैशन के उद्घाटन समारोह मे अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मंत्रियों के वीआईपी कल्चर को खत्म करने का बयान दिया और कहा कि मंत्रियों की एस्कॉर्ट व्यवस्था समाप्त होनी चाहिए। उन्होंने वहां मौजूद थाना अधिकारीसीआई जितेंद्र सिंह सोलंकी से भी पूछा कि आप मेरी एस्कॉर्ट क्यों कर रहे हो।आपको किसने मेरे यहां आने की सूचना दी। इस पर महुवा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने भी कहा कि यह हमारा सूचना तंत्र है जिससे हमें आपके आने की सूचना मिल गई। आपको सुरक्षा प्रदान करना हमारा दायित्व फर्ज है। इस दौरान मंत्री किरोड़ी लाल ने कहा कि अगर किसी नेता को कहीं कोई धमकी मिलती है या वहां भय का वातावरण है तो सुरक्षा देना पुलिस कोवाजिब है अन्यथा किसी भी राजनेता कोएस्कॉर्ट जैसी कोई व्यवस्था नहीं होनी चाहिए।  इस दौरान भामाशाहहरिओम केसरी ने डॉ किरोड़ी लाल मीणा का साफा व माला पहना स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। 

कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी मनीषा मीणा, तहसीलदार हरकेश मीणा, थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी, महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपुत्र अवधेश अवस्थी,पूर्व सरपंच अशोक शर्मा,बाबू हुडला, गुड्डा ठेकड़ा, नटवर ठेकड़ा, दीपक केसरी, छोटे नोमुंडा, हरदयाल भोपर, जीतू गुर्जर, योगेश पनवार, पिंटू चिक्का ,सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान कैबिनेटमंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने आमजन की जनसुनवाई भी की और उपस्थित अधिकारियों को उनकी समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिये।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................