पावटा मे महिलाओं ने गीत गाकर किया जन आक्रोश रैली का स्वागत
महुआ (दौसा, राजस्थान) महुआ विधानसभा क्षेत्र के पावटा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आठ वे दिन जन आक्रोश यात्रा रथ का पूर्व प्रधान राजेंद्र मीना, महवा प्रधान गीता देवी गुर्जर व भाजपा कार्यकर्ताओ के कर कमलों द्वारा पूजन कर के रथ को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया।
मीडिया प्रभारी अवधेश ने बताया कि जन आक्रोश यात्रा पावटा से रवाना होकर पहुँची गोहण्डी गांव में पहुंची यात्रा के दौरान आम जनता में कांग्रेस की राज्य सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिला इस दौरान भाजपा नेता पूर्व प्रधान राजेंद्र मीना ने कांग्रेस की राज्य सरकार पर आरोप लगाए की राज्य सरकार एक भ्रष्ट सरकार है जिसमें आमजन का शोषण किया जा रहा है कांग्रेश की गहलोत सरकार द्वारा महिलाओ पर बहुत अत्याचार हुआ है किसानो को खाद नहीं मिल रहा है मिल रहा है तो वो भी ब्लैक मैं जिसकी रेट तीन गुणा है किसानों को और दिन की जगह रात में लाइट मिलती है जिससे किसान कड़कड़ाती सर्दी में अपने खेतों में पानी देते हुए सर्दी से परेशान है गांवों में सड़क नहीं है विकास के नाम से नेता अपना घर भर रहे है उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक का एक ही विकास है सिर्फ अपने नाम की पट्टिका लगाना है हर पंचायत गांव ढाणी में ओर गांवों में पीने को पानी नहीं है
केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव गांव ढाणी ढाणी में प्रत्येक व्यक्ति के घर तक पानी पहुंचाने के लिए बोर टंकी केंद्र सरकार द्वारा बनाई जा रही हैं उन पर भी अपने नाम की पट्टिका लगाकर आमजन को गुमराह किया जा रहा है इस दौरान आम जनता ने अपनी शिकायत जन आक्रोश यात्रा के साथ चल रही जन समस्या शिकायत पेटिका में डाली। रविवार को जन आक्रोश यात्रा पावटा, लांगड़ीपूरा, नौगांव कुत्ता कुत्तकपुर खोहरा मुल्ला, बाडा बुर्जुर्ग, गोहण्डी, ओण्ड मीना, खानपुर गांवों में होकर निकली इस दौरान ग्रामीणों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकली मीडिया प्रभारी अवधेश ने बताया कि जन आक्रोश यात्रा सोमवार को बाडा बुजुर्ग से रवाना होकर कोडला मिल्कीपुरा तालचिड़ी कुराडेकापूरा जहाजपुर दंड कंचनपुरा सिसवाडा नाहिडाकापुरा सिकंदरपुर नाहिडा पहुंचकर रात्रि चौपाल की जावेगी
इस दौरान संयोजक यात्रा प्रभारी सौरभ सारस्वत, मुख्य प्रबक्ता सुमन मीना खुर्रा,महिला संयोजक पंचायत समिति सदस्य मंजू लता जाटव, महिला मोर्चा भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी रेला ,विस्तारक महवा वेदांस पटेल, संयोजक धर्म सिंह मीना,मण्डल अध्यक्ष राज वहादूर गुर्जर, मण्डल उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह खेड़ला, सरपंच नंदलाल मीना, सरपंच भवर सिंह, मीडिया प्रभारी अवधेश बंटी गुर्जर, योगेश शास्त्री,रवि पटेल पलानहेड़ा,भोंदू पटेल, दिलखुश, हितेश जैन सहित सैकड़ों भाजपा के वरिष्ट कार्यकर्ता मौजूद रहे थे।