राउप्रावि सुथारों-भीलों की ढाणी में तीन दिवसीय धोरीमन्ना ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
कब्बड्डी छात्र वर्ग में भीमथल की राउमावि पाबूबेरा के छात्रों ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) धोरीमन्ना पंचायत समिति के 8वां तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भालीखाल पीईईओ के राउप्रावि सुथारों-भीलों की ढाणी में हुआ जिसमें धोरीमन्ना पंचायत समिति के 44 पीईईओ विद्यालयों के खिलाङियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपना दमखम दिखाया। स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि कब्बड्डी मेजर खेल छात्र वर्ग में प्रथम स्थान भीमथल पीईईओ की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा ने प्राप्त किया, कब्बड्डी छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान जूनाखेङा पीईईओ ने प्राप्त किया, खो-खो छात्र व छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान मेहलू ने प्राप्त किया।सभी विजेता टीम को मंचासीन अतिथियों द्वारा ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान राणा भवानी कुलदीप सिंह ने बताया खेलकूद का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि सामाजिक विकास में भी खेल काफी सहायक हैं।खेलों में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है साथ ही टीम भावना व प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है।ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खेराजराम गोदारा ने बताया कि खेल हमारे सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही बेहतरीन टाॅनिक है।बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खेल बहुत ही आवश्यक हैं।बच्चा जब बहुत छोटा होता है,तब वह चारपाई पर लेटा हुआ अपने हाथों और पैरों को चलाता रहता है, जिससे उसकी वर्जिश होती है और उसका दूध पच जाता है। खेल-खेल में वह अपने-आपको तंदुरूस्त रखता है। खेल हमारे जीवन में शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है।उन्होंने सफलतम आयोजन के लिए विद्यालय व ग्रामीणों का शिक्षा विभाग की ओर से आभार प्रकट किया। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक बांकाराम पटेल द्वारा प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।