भरतपुर जिला गजेटियर को 55 वर्ष बाद किया जा रहा है अपडेट, सूचनाओं के अवलोकन व जांच हेतु जिला संपादक मंडल का गठन आमजन भी दे सकते हैं सुझाव
भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भरतपुर जिले के भौगोलिक, ऐतिहासिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व आर्थिक परिदृश्य को परिलक्षित करने के लिए वर्ष 1971 में प्रकाशित भरतपुर गजेटियर को 55 वर्ष पश्चात् अपडेट किया जा रहा है।
जिला स्तर पर अध्यायवार गठित जिला स्तरीय समिति के सदस्यों द्वारा जांच एवं आवश्यक संशोधन उपरान्त आयोजना (जनशक्ति) विभाग द्वारा राज्य स्तर पर गजेटियर के सभी अध्यायों का जिले का सम्पूर्ण ड्राफ्ट (पृष्ठ संख्या 1-1444) तैयार किया गया है जिसमें जिले की अर्थव्यवस्था, इतिहास एवं संस्कृति, कृषि एवं सिंचाई, शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था आदि विभिन्न विषयों की जानकारी को सम्मिलित किया गया है। इसमें लिखी गई जानकारी भरतपुर जिले के पुराने गजेटियर (वर्ष 1971 में प्रकाशित) विभिन्न विभागों से प्राप्त सूचनाओं तथा विभिन्न प्रकाशनों जो कि संदर्भ में अंकित है से ली गई है।
जिला गजेटियर ड्राफ्ट की बारिकी जांच हेतु राज्य स्तर से प्राप्त सम्पूर्ण ड्राफ्ट का जिला स्तर से अनुमोदन किये जाने से पूर्व सम्पूर्ण ड्राफ्ट में अंकित सूचनाओं का अवलोकन कर बारीकी से जांचने हेतु जिला संपादक मंडल का गठन किया गया हैै। जिला कलक्टर ने सम्पादक मंडल सम्पूर्ण ड्राफ्ट की जांच कर 15 दिवस में मुख्य आयोजना अधिकारी (नोडल अधिकारी गजेटियर) को भिजवाया जाने के लिए निर्देशित किया। जिला कलक्टर द्वारा भरतपुर जिला गजेटियर ड्राफ्ट के अवलोकन के लिए 23 सदस्यीय संपादक मंडल गठन का किया गया है इसमें सीईओ जिला परिषद, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों व शिक्षा विभाग, आर्थिक एवं संाख्यकी विभाग, वन विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को शामिल किया गया है।
आमजन से सुझाव आमंत्रित
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने सर्व साधारण को आव्हान किया है कि आयोजना (जनशक्ति) विभाग द्वारा भरतपुर जिले के गजेटियर का अद्यतन किया जा रहा है। जिला गजेटियर जिले के भौगोलिक, ऐतिहासिक, सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक परिदृृश्य को दर्शाने वाला सरकार का महत्वपूर्ण प्रकाशन है।
जिला गजेटियर ड्राफ्ट की बारिकी जांच हेतु जिला स्तरीय संपादक मंडल का गठन किया गया है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों को सम्मिलित किया गया है। ड्राफ्ट में अंकित तथ्यों के संबंध में सुझाव/आपŸिायाँ आमंत्रित करने हेतु गजेटियर ड्राफ्ट को भरतपुर जिले की वेबसाइट पर आमजन के अवलोकन हेतु भी उपलब्ध कराया गया है। जिला कलक्टर ने आमजन से अपेक्षा की है कि गजेटियर ड्राफ्ट में अंकित तथ्यों अथवा विषय-वस्तु के संबंध में अपने सुझाव/ आपŸिायों से संबंधित पूर्ण जानकारी (तथ्यों तथा संदर्भाें सहित) 15 दिवस की अवधि में विभागीय ई-मेल आईडी cpobpr86@gmail.com, cpo.bha@rajasthan.gov.in पर भिजवा सकते हैं।
भरतपुर जिले के गजेटियर ड्राफ्ट हेतु लिंक - https://jankalyanFile.rajasthan.gov.in//Content/UploadFolder/DepartmentMaster/100/2024/Oct/30409/10059616539-40c6-49c3-b24b-1d99e4dfbaeb.pdf