सतर्कता दल ने पकडे बिजली चोरी के 69 मामले, 28 लाख जुर्माना किया

Jul 9, 2020 - 01:23
 0
सतर्कता दल ने पकडे बिजली चोरी के 69 मामले, 28 लाख जुर्माना किया

बयाना,भरतपुर 
बयाना 08 जुलाई। डिस्काॅम के सतर्कता दलों ने बुधवार को कस्बा सहित करीब 21 दर्जन गांवों में विशेष अभियान चलाकर छापामार कार्रवाही करते हुए 69 जनों के यहां  घरेलू बिजली चोरी के मामले पकडे जिन पर 28 लाख रूप्ए जुर्माना किया गया है। इनमें कई लोग कथित प्रभावशाली व जनप्रतिनिधी जैसे बताए है।इस अभियान को सफल बनाने के लिए डिस्काॅम के अधीक्षण अभियंता आरके मीणा ने डिस्काॅम की 15 टीमें गठित कर बयाना कस्बा सहित अलग अलग गांवों में भेजी थी। बयाना कस्बे की विभिन्न काॅलोनीयों में इन टीमों की ओर से लोगों के जागने के पहले ही जब छापामार कार्रवाही की गई तो कूलर की ठंडी हवा में सो रहे काफी लोगों की सारी नींद एक झटके में काफूर हो गई थी। कई जबह लोगों ने टीम की कार्रवाही से बचने के लिए आनन फानन में अपने जम्फरों को हटाने के लिए भी दौड लगाई किन्तु वह टीम की नजर से बच नही सके थे। डिस्काॅम के अधिशाषी अभियंता अजय चैधरी व सतर्कता दल के अधिशाषी अभियंता जीएल गुप्ता ने बताया कि बिजली चोरी करते पकडे गए लोगांे में 5 उपभोक्ता ऐसे है जिनपर 5 लाख रूप्ए का जुर्माना किया गया है। इन टीमों में  डिस्काॅम के अभियंता अजय जैन, जीएल गुप्ता, अजय चैधरी, सहायक अभियंता बृजभूषण शर्मा, विवेक जैन, बच्चूसिंह, होतीलाल शर्मा, हरीकिशन मीणा, मदनमोहन भंडारी व कनिष्ठ अभियंता लोकेन्द्रसिंह, सुनील शर्मा, पुलिस अधिकारी सुगरसिंह, नबलसिंह आदि सहित कई पुलिसकर्मी व विधुतकर्मी शामिल थे। सहायक अभियंता विवेक शर्मा ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान कई इलाकों में बाहरी विधुत चोरी व छीजत की शिकायतें आ रही थी। जिसके बाद यह अभियान शुरू किया गया बुधवार को बयाना कस्बे की विभिन्न काॅलोनीयों के अलावा गांव फरसों, मूडीया, गुर्धानदी, पिदावली, खेडली गडासिया, झामरी, बरखेडा, सीदपुर, थाना डांग सिंघाडा, पुराबाई खेडा, पालीडांग, वनकूकरा, तरबीजपुर, गजनुआ, महमदपुरा, हरनगर आदि गांवों में भी यह कार्रवाही की गई।तीन दिन पूर्व कस्बे के गांधीचैक व लाल बस्ती इलाके में करीब 200 जम्फरों को उतरवाकर जब्त किया गया। इस कार्रवाही से निगम के नियमित उपभोक्ताओं को बिना बाधा के विधुत आपूर्ती मिल सकेगी। वहीं छीजत व ट्रिपिंग और बार बार जगह जगह विधुत लाइन टूटने व ट्रांसफार्मर फुंकने की शिकायतों में भी कमी आएगी। जिसका लाभ डिस्काॅम सहित इमानदार उपभोक्ताओं को भी मिलेगा। 

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow