बाथरूम मे मिला नवजात बालिका का शव

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर के ईंटाराना परिसर के बाथरूम में नौ माह का भ्रूण मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर उद्योग नगर थाना पुलिस पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया उद्योग नगर थाने के एएसआई हरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की ईटाराना परिसर के टॉयलेट में भ्रूण मिला है । पुलिस भ्रूण पोस्टमार्टम करा मामले जांच पड़ताल कर रही है।






