रेलवे ट्रैक पर मिला शव मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा
राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) राजगढ़-बांदीकुई रेल मार्ग के मध्य स्थित गोठ गांव के समीप शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। जिसकी सूचना पर राजगढ़ पुलिस ने मौके पर शव को शिनाख़्त के लिए राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक की शिनाख्त शनिवार को ख्वास जी का बाग निवासी बबलू सैनी पुत्र सन्तराम सैनी के रूप में हुई।
राजगढ़ थाने के हैडकांस्टेबल दयाराम गुर्जर ने बताया कि शुक्रवार की सुबह राजगढ़ स्टेशन मास्टर ने सूचना दी की राजगढ़-बांदीकुई रेल मार्ग के मध्य स्थित गोठ गांव के समीप किसी अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। सूचना पर मौके पर पहुंचे। जहां शव को कब्जे में ले शिनाख़्त के लिए राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया। जिसकी शिनाख्त शनिवार को राजगढ़ कस्बे के ख्वास जी का बाग निवासी बबलू सैनी पुत्र सन्तराम सैनी के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। इस सम्बंध में मृतक के चाचा कल्लूराम पुत्र मुलचंद सैनी ने दी है।