हेमलता कांलेज की छात्राओं ने किया नाम रोशन, रैली निकालकर खिलाड़ियों का किया सम्मान

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) उपखण्ड के अलवर रोड पर स्थित श्रीमती हेमलता मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में शनिवार को राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालय एथलेटिक्स, नैटबाल, खो-खो प्रतियोगिता में 19 मेंड़ल जीते जिनमें 15 गोल्ड मेडल एवं 4 सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र में नाम रोशन किया। जीत की खुशी में उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। अध्यक्षता निदेशक शिशुपाल यादव, अतिथि राकेश चौधरी, व सुनीता यादव ने सभी खिलाड़ियों को माला, मेड़ल पहनाकर व साफा बांधकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन सुनील कुमार शर्मा ने किया।इसके उपरांत रैली निकालकर मुख्य मार्केट होते हुए वापस महाविद्यालय में आकर समापन हुआ। रैली में जगह-जगह ग्रामीणो व दुकानदारों द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
हेमलता मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज विश्वविद्यालय में आंल चैम्पियनशिप विनर रही। जिया जाट, पूजा देवी का एथलेटिक्स में आल इंडिया में चयन हुआ। वही गुड्डी यादव, टीना यादव,मनिषा सिरोहिवाल, मोनिका गुर्जर का आल इंडिया नैटबाल में, निशा जाट व सुनीता गुर्जर का वेस्ट जोन खो-खो में चयन हुआ। जिया जाट ने हाइजैम्प, लौगजैम्प, 4-100 रिले दौड़ में गोल्ड मेडल, पूजा देवी ने 400 मीटर, 4-100 मीटर में गोल्ड मेडल, 800 मीटर में सिल्वर मेडल, रीना सैनी ने जैवलैन थ्रो में गोल्ड मेडल,कविता मीणा ने 4-100 रिले दौड़ में गोल्ड मेडल, पलक ने 4-100 रिले दौड़ में गोल्ड मेडल, सोनिया ने शांट फुट में गोल्ड मेडल व डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल, रीतू ने डिस्कस थ्रो, 4-100 रिले दौड़ में गोल्ड मेडल व शांट फुट में सिल्वर मेडल, महिमा जाट ने 4-100 रिले दौड़ व 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल व जैवलैन थ्रो में सिल्वर मेडल, निकिता कंवर ने 4-100 रिलै दौड में गोल्ड मेडल प्राप्त कर क्षेत्र में नाम रोशन किया। इस मौके पर अनिल स्वामी, नीतू यादव, रिंकू स्वामी, प्रहलाद सैनी, उमेश लाटा, संदीप स्वामी, प्रदीप जाट, जितेंद्र यादव, सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद थे।






