जनता जल जीवन योजना के पम्प चालकों ने सौंपा ज्ञापन
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
पम्प चालकों के मानदेय में विसंगतियों स्थाई करने की मांग रखी । नारायणपुर अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद प्रदेश अध्यक्ष नवीन शर्मा को जनता जल योजना में सहायक पम्प चालकों ने बुधवार को उनके आवास पर मानदेय में रही विसंगतियों तथा मानदेय वृद्धि सहित आठ मांगों का एक ज्ञापन सौंपा है। अलवर ग्रामीण जनता जल योजना अलवर संघ इंटक के जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल जाट के नेतृत्व में सौंपा मांग पत्र में बताया गया है कि जनता जल योजना में राजस्थान में 7400 पम्प चालक कार्यरत हैं। जहां पर सभी जनता जल योजना में लगे सहायक पम्प चालकों को 7410 रुपए मानदेय दिया जा रहा है, जबकि नारायणपुर, थानागाजी के पम्प चालकों को 6834 मानदेय दिया जा रहा। जहां पर भी कई समस्या आ रही है।