बिलाली में शीतला माता का लक्खी मेले का आयोजन, श्रद्धालुओं व भक्तों ने लगाया ठंडे पकवानों का भोग

नारायणपुर । उपखण्ड के ग्राम पंचायत बिलाली में शीतला माता का गुरुवार को लक्खी मेले का आयोजन बड़े हर्षोल्लाह व धूमधाम से भरा गया। क्षेत्रवासी बुधवार को रांधापुआ कर गुरुवार को देर रात्रि से ही सेडमाता पर बास्योड़ा चढ़ाकर ठंडे पकवानों का भक्तजनों एवं श्रद्धालुओं के द्वारा भोग लगाया गया। मेले को लेकर मेला कमेटी व स्थानीय पुलिस, प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास इंतजाम किए गए। माता के दर्शन के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइनों की व्यवस्था की गई। मेले में जगह-जगह ठंडे एवं मीठे पानी की प्याऊ लगाई गई। शीतला माता का मेला शीतला अष्टमी को भरता है। मेले के एक दिन पहले घरों में माता की तेल की कढ़ाई की गई। सभी क्षेत्र के भक्त शीतला माता को भोग लगाने के लिए गुलगुले, पुड़ी, हलुआ, मक्का की राबड़ी आदि पकवान बनाकर दूसरे दिन ठंडे पकवानों का भोग लगाया गया। वहीं महिलाएं इस दिन माता को बेस, चुनरी एवं कंढवारी चढ़ाई गई। ठंडे पानी से बाट सिंचकर पूजा अर्चना के साथ शीतला माता की घर-घर कहानी सुनी। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में छोटे बच्चों के जड़ूले उतरे एवं नवविवाहित दंपति जोड़ों के गठजोडे की जात दिलवाई गई। जगह-जगह विभिन्न सामानों की दुकान, छोटे-बड़े विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए, जिनमें बच्चे, जवान लोगों से लेकर बड़े बुजुर्गों ने भी मेले में झूलों पर झूलकर आनंद उठाया। महिलाएं विभिन्न प्रकार के आभूषण एवं घरेलू सामान तथा बच्चों के खिलौने खरीदती नजर आई। शीतला माता के दरबार में श्रद्धालुओं ने अपना माथा टेककर अपने घर, परिवार और क्षेत्र की अमन, चैन और खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई।






