ग्राम तिलवाड के विधालय को बनाया नहर क्षेत्र
अलवर,राजस्थान
अलवर जिले की राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम तिलवाड में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर इन दिनों नहरी परिसर बन गया है। जिससे विधालय के बच्चों और शाला स्टाफ को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी अनुसार कुछ प्रभावशाली लोगों ने बांध से खेतों तक पानी ले जाने के लिए तिलवाड के विधालय परिसर में गहरी गहरी खुदाई कर नहरें बना रखीं हैं। जिससे कभी भी किसी हादसे की संभावनाएं जताई गई। इस पर राजगढ़ से कुछ शिक्षा विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और विधालय परिसर में खुदी हुई पानी की नहरों में जाते हुए पानी को देखकर आगे कार्यवाही कि बात दोहराई।
- अनिल गुप्ता