खुले बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम बच्ची को सुरक्षित बचाने मे 9 दिन बाद भी प्रशासन खाली हाथ
3 साल की कि मासूम बच्ची को सुरक्षित बचाने के लिए राजस्थान में पहली बार सबसे लम्बी रेस्क्यू कार्यवाही जारी ।
अलवर (अनिल गुप्ता) कोटपूतली क्षेत्र गांव किरतपुरा में खुले बोरवेल में गिरी 3 साल कि मासूम बच्ची को सुरक्षित बचाने मे जुटी सभी प्रशासनिक A,B,C प्लानिंग शक्तियां 9 दिन होने के बाद भी खाली हाथ नजर आ रहा है।पता नहीं बोरवेल में गिरी 3 साल कि मासूम बच्ची भूखे प्यासे किस हाल में होगी जिसकी चिन्ता को लेकर माता पिता परिजनो से लेकर ग्रामीण लोगों के चेहरे पर मायूस होते नजर आ रहे हैं कि आखिर प्रशासन कि ऐसी कोनसी कमी थी सोमवार को 9 दिन होने पर भी मासूम बच्ची चेतना तक नहीं पहुंच पाई ।
लेकिन हकीकत में यह भी देखा जा सकता है कि भारत देश इसरो के वैज्ञानिक व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चांद कि जमीन पर ढूंढ रहे हैं लेकिन जमीन से जुड़े आमजन लोगों कि सुरक्षा बचाव तकनीकी या जमीन धरातल पर ही नहीं है और आसमां में उड़ने कि उम्मीद कर रहे हैं ।